बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: CM ने किया अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का उद्घाटन - सीएम नीतीश कुमार

पटना में सीएम नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को 26 एकड़ में बना एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के रूप में तोहफा दिया.

patna
अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का उद्घाटन

By

Published : Sep 19, 2020, 5:58 AM IST

पटना:सीएम नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को 26 एकड़ में बना एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के रूप में तोहफा दिया. 302 करोड़ों की लागत से अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल बनाया गया है. इस बस स्टैंड के बनने से यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा मिलेगी.

सीएम नीतीश कुमार.

अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना सिटी का दौरा कर बैरिया इलाके में पहुँचे. जहां उन्होंने मल्टीपर्पस अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव समेत कई मंत्री मौजूद रहे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बस टर्मिनल का उद्घाटन कर पौधा रोपण भी किया.

बस अड्डे का उद्घाटन करते सीएम नीतीश.

पटन समेत कई जिलों के बस अड्डे का उद्घाटन

वहीं, पटना समेत आरा, औरंगाबाद, नवादा और झाझा के बस अड्डों का भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. पटना के बैरिया इलाके में देश का पहला मल्टीपर्पस अंतर्राज्यीय बस अड्डा के साथ-साथ होटल, मॉल, सिनेमाघर, विश्रामगृह, फ्री-वाईफाई की सुविधा यात्रियों को मिलेगी.

CM नीतीश कुमार ने किया अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का उद्घाटन.

पटना बस अड्डा टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं

बताया जाता है कि यह बस स्टैंड लगभग 26 एकड़ में फैला हुआ है. वहीं, इस अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का मॉडल देखने में भव्य लग रहा है. अब राजधानी पटना को काफी हद तक जाम से निजात मिल पाएगी. इस बस स्टैंड के चारों तरफ पेड़ पौधे लगाए जाएंगे. जहां पटना के बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए ये बस स्टैंड किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details