पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना एयरपोर्ट स्थित नवनिर्मित सिविल विमान निदेशालय भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पटना ऐतिहासिक जगह है और यहां का एयरपोर्ट अच्छा हो, आने जाने की सुविधा अच्छा हो, इसको लेकर के हमने एयरपोर्ट के चारों तरफ फोरलेन सड़क बनाने का काम किया है. अभी भी बहुत काम बाकी है, जिसको हम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- CM Nitish Delhi Visit : 'आंख' दिखाने गए थे दिल्ली.. पटना लौटकर बोले सीएम नीतीश कुमार
"बिहटा एयरपोर्ट बन जाएगा तो और अच्छा हो जाएगा. फिलहाल पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन बन रहा है. टर्मिनल भवन बनने के बाद और ज्यादा सुविधाएं लोगों को मिलने लगेगी. हम चाहते हैं कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार सरकार
एयरपोर्ट के लिए दे दी गई है जमीन: बिहार को दो और एयरपोर्ट मिलने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर जो जमीन देने की बात थी. हमने दे दिया है और अब केंद्र सरकार क्या कर रही है, क्या नहीं यह हम कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन हमारा जो काम है, हम अपना काम करते हैं. जब कभी भी नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के बात होती है और उसको लेकर राज्य सरकार को जहां तक सहायता करना होता है, वह जरूर किया जाता है.
अररिया में पत्रकार की हत्या पर सीएम की प्रतिक्रिया:"हमें पता चला तो हमने अधिकारियों से बातचीत की है. क्या हुआ, कैसे हुआ इन सब बातों की जानकारी हमने ली है. अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई वह करें. जिस तौर से यह घटना घटी है. वह दुखद है और इसको लेकर हमने खुद संज्ञान लिया है."