बापू परीक्षा परिसर का उद्घाटन पटना:भवन निर्माण विभाग एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में देश के सबसे बड़े परीक्षा हॉल का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुम्हरार स्थित शिक्षा विभाग एवं भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित देश के सबसे बड़े परीक्षा परिसर"बापू परीक्षा परिसर का" बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया.
पढ़ें-Patna Airport पर नवनिर्मित सिविल विमानन निदेशालय भवन का उद्घाटन, CM बोले- एयरपोर्ट आने को अच्छी सड़क हो इसकी व्यवस्था किया
देश के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र का नीतीश ने किया उद्घाटन: भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर समेत कई गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के गौरवशाली इतिहास की पुनः वापसी हो गई है. यह भवन अभी तक पूरे देश में नहीं है. इसलिए हम सभी अपने कार्यों पर विश्वास रखते हैं.
बिहार में सरकार सिर्फ काम करना जानती है. विपक्षी का काम है नकारात्मक चीजों से समझौता करना,लेकिन मुख्यमंत्री का एक ही लक्ष्य है समाज में विकास की गति को बढ़ाते रहना.- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
16000 से अधिक अभ्यर्थियों एक साथ बैठेंगे: इस भवन को बनाने में 261 करोड़ रुपये की लागत आई है. बापू परीक्षा परिसर में एक साथ 16000 से अधिक अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था है. साल 2019 में जब परीक्षा परिसर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था तो इसमें तीन बड़े ब्लॉक बनाने की योजना थी. लेकिन एक ब्लॉक में जमीन विवाद का मामला कोर्ट में चला गया. वहीं दो ब्लॉक में इसका निर्माण किया गया है और यह पांच मंजिला है.
भविष्य की खास योजना: भविष्य में इसकी क्षमता को बढ़ाकर बीस हजार करने की है यानी कि ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए बीस हजार अभ्यर्थी एक साथ बैठ सकेंगे. प्रदेश के सभी 9 प्रमंडल में पांच हजार क्षमता वाले क्षेत्रीय कार्यालय सह परीक्षा भवन बनाए गए हैं. पटना के कर्मचारियों के लिए बारह फ्लैट भी बनाए गए हैं.