पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को पूर्वी गार्डिनर रोड में 43.76 करोड़ रूपये की लागत से 1.37 एकड़ में नवनिर्मित पांच मंजिला कर भवन का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कर भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर भवन के विभिन्न हिस्सों मंत्री, वरीय पदाधिकारी, कर्मियों के कार्यालय कक्ष, रिकॉर्ड रूम, मीटिंग हॉल, पुस्तकालय, प्रशिक्षण हॉल, सभागार, अतिथिगृह आदि को देखा और उसके संबंध में विस्तृत जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कर भवन परिसर में पौधारोपण भी किया.
ये भी पढ़ें- Patna News: CM नीतीश कुमार ने JP गंगा पथ के बचे हुए निर्माण कार्य का लिया जायजा, अधिकारियों को दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ने कर भवन का किया उद्घाटन:मुख्यमंत्री ने गर्दनीबाग में नवनिर्मित बहुमंजिली 48 टाइप-ई (बड़े फ्लैट) वरीय पदाधिकारी आवास परिसर का उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न फ्लैटों का अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने टाइप-ए 432 यूनिट चतुर्थवर्गीय आवासीय परिसर का शिलापट्ट और फीता काटकर उद्घाटन किया. सीएम ने विभिन्न फ्लैटों का निरीक्षण भी किया. गर्दनीबाग में वरीय पदाधिकारी और चतुर्थवर्गीय आवास 13 एकड़ भूखंड में 518 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है.
उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व अन्य. सीएम ने परिसर का किया निरीक्षण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फुलवारीशरीफ में 164 करोड़ 31 लाख रूपये की लागत से 23 एकड़ में नवनिर्मित परिवहन परिसर का उद्घाटन किया. यह परिसर पूर्ण रूप से भूकम्परोधी तकनीक पर बनाया गया है. सीएम ने परिवहन परिसर में पौधारोपण भी किया. मुख्यमंत्री ने बैटरी चालित वाहन पर बैठकर पूरे परिवहन परिसर का अवलोकन किया. इस दौरान परिसर के विभिन्न भागों बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का मुख्यालय भवन, जिला परिवहन पदाधिकारी का कार्यालय भवन, ड्राइविंग परीक्षण केन्द्र कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय और बस टर्मिनल, आवासीय क्वार्टर का निरीक्षण किया और वहां की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली.
अभियंताओं को किया सम्मानित: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस परिसर के फुलवारीशरीफ जेल वाले हिस्से की तरफ के दीवार को इतना ऊंचा करें कि उधर से कार्यालय परिसर की कोई गतिविधि न दिखे.। हवाई अड्डा वाले क्षेत्र की चहारदीवारी को और ऊंचा करें. ताकि कोई भी व्यक्ति इधर से उधर न जा सके. नवनिर्मित परिवहन भवन के मीटिंग हॉल में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने बेहतर कार्य करनेवाले अधीक्षण अभियंता पवन कुमार, अधीक्षण अभियंता रामबाबू प्रसाद, कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार, कार्यपालक अभियंता भास्कर कुमार नीरज, अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंध निदेशक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, मुख्य सचिव सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे.