बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी पेंटिंग से आकर्षक कलेवर में दिखेगा 'बिहार डायरी 2023', सीएम नीतीश ने किया लोकार्पण - बिहार कैलेंडर 2023

इस वर्ष के बिहार डायरी और कैंलेडर का लोकार्पण किया गया. इस बार डायरी को आकर्षक रूप देने के लिए मधुबनी पेंटिंग की कारीगरी की गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डायरी का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया है. पढ़ें पूरी खबर...

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार डायरी का लोकार्पण किया
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार डायरी का लोकार्पण किया

By

Published : Jan 3, 2023, 10:52 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्षा में बिहार सरकार के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार डायरी 2023 और कैलेण्डर 2023 का लोकार्पण कर राज्य की जनता (CM Nitish Kumar inaugurated Bihar Diary ) को समर्पित किया. इस मौके पर विभागीय मंत्री संजय झा और मुख्य सचिव अमीर सुबहानी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:बिजली में 'वन नेशन-वन टैरिफ' होना चाहिए, मुफ्त बिजली देना सही नहीं : नीतीश कुमार

डायरी पर मुधबनी पेंटिंग की कारीगरी:इस बार बिहार डायरी मधुबनी पेंटिंग (Madhubani Painting On Bihar diary) की कारीगरी से आकर्षक कलेवर में दिखेगा. इसमें जल-जीवन-हरियाली के तथ्यों को भी प्रचारित किया गया है. कैलेन्डर में भी प्रत्येक वर्ष की भांति बिहार के विविध खूबसूरत दृश्यों को उकेरा गया है. साथ ही बिहार में हुए विकास कार्यों को दर्शाया गया है. बिहार डायरी में बिहार सरकारी की योजनाएं सहित जरूरी नंबर अंकित गए हैं. बिहार कैंलेडर को भी आकर्षक रूप दिया गया है.

ये भी पढ़ें:बिहार के गांवों में लगेंगे बिजली के प्रीपेड मीटर, CM नीतीश ने दी 15 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात

कैंलेडर में बिहार की विकास गाथा:जबकि बिहार कैलेंडर 2023 (Bihar Calendra 2023) में जेपी गंगा पथ, गयाजी रबर डैम, पर्यटन को नई ऊंचाई प्रदान कर रही राजगीर वन्य प्राणी सफारी, महिला सशक्तिकरण का अद्भूत प्रतीक जीविका, स्वास्थ्य सेवाओं में हुए विकास, नई नियुक्तियां और रोजगार के अवसर, इमरजेंसी रिस्पॉस सपोर्ट सिस्टम के रूप में कार्यरत डायल 112 सेवा, 7 निश्चय-2 के सभी सातों आयाम, स्टार्ट अप नीति एवं औद्योगिक विकास, सिग्नेचर बिल्डिंग्स, एलिवेटेड सड़कें और फ्लाईओवर आदि कुछ ऐसे प्रतिमान है, जिन्हें इस कैलेन्डर के प्रत्येक पृष्ठ पर दर्शाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details