बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज पटना वासियों को मिलेगा अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का तोहफा, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन

करीब 331.61 करोड़ रुपये से बने अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल को साल 2017-18 मे प्रशासनिक सविकृति प्रदान की गई थी. यह टर्मिनल लगभग 25 एकड़ मे फैला है.

cm nitish kumar inaugurate interstate bus terminal
सीएम नीतीश कुमार पटना में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन

By

Published : Sep 18, 2020, 8:38 AM IST

पटना: राजधानी के अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इसका उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के साथ ही आईएसबीटी से फेज-1 में बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. बाकी हिस्से को भी जल्दी शुरू किया जाएगा.

नए बस स्टैंड से रोज चलेंगी तीन हजार बसें

बैरिया में बने इस इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से रोजाना लगभग तीन हजार बसों का परिचालन होगा और अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि इस टर्मिनल का हर रोज लगभग डेढ़ लाख यात्री लाभ उठा सकेंगें.

25 एकड़ में फैला है अन्तर्राजीय बस टर्मिनल
करीब 331.61 करोड़ की लागत से बना यह टर्मिनल 25 एकड़ में फैला है. इसमें सामान्य यात्रियों के लिए एलीवेटेड रोड बनाए गए हैं, पेडेस्ट्रियल पाथ वे, पेडेस्ट्रियल सब वे, एलिवेटेड पेडेस्ट्रियल सब वे का भी निर्माण है. इस बस टर्मिनल में एक साथ 211 बसों के ठहरने की सुविधा है. बाकी बसों का आवागमन जारी रहेगा. इस टर्मिनल में ड्राइवर और बस स्टॉफ के ठहरने के लिए डोरमेट्री की भी व्यवस्था है. बस टर्मिनल चालू होने के बाद शहर में बसों का प्रवेश बंद हो जाएगा. सभी बसें टर्मिनल से खुलेगी.

अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का डिजाइन

तमाम सुविधाओं से लैस है यह टर्मिनल
यह बस टर्मिनल राज्य का इकलौता टर्मिनल है, जो सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से न सिर्फ लैस है बल्कि यात्रियों के सुविधा हेतु उन सभी पहलू पर ध्यान रखा गया है. स्टैंड में सिनेमाघर, होटल, मॉल, रेस्तरां, सर्विस सेंटर, यात्री विश्राम गृह, कर्मचारी आवास, सीवरेज, दुकान, साउंड सिस्टम, वाईफाई, डिसप्ले बोर्ड, एलिवेटेड पाथवे, बस का रूट अलग अलग सहित तमाम सुविधाओं से लैस है जो अपने आप मे अजूबा है.

बस टर्मिनल का मॉडल

बता दें कि इस बस टर्मिनल को चार ब्लॉक में बांटा गया है. ए, बी, सी और डी. साथ ही आगमन और प्रस्थान के लिए प्लेटफॉर्म भी तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद फेज 1 में बसों का परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा.

हाइटेक कृषि भवन का भी उद्घाटन करेंगे सीएम नीतीश
बस अड्डा के साथ ही मीठापुर में नवनिर्मित कृषि भवन का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस भवन में एक छत के नीचे कृषि विभाग के सारे कार्यालय होंगे. कृषि भवन को ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर बनाया गया है. 17 वाटर हार्वेस्टिंग और एक वाटर बॉडी के साथ चारों तरफ हरियाली से आच्छादित किया गया है. भवन का निर्माण भूकंपरोधी तकनीक से किया गया है. यह फायर फाइटिंग, सीसीटीवी कैमरा आदि आधुनिक सुविधाओं से लैस है. कृषि भवन कुल 23.8018 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details