पटनाः आरजेडी की तरफ से आज पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी (CM Nitish Kumar in RJD Iftar Party) का आयोजन हो रहा है. आरजेडी की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होने पहुंचे हैं. सीएम की सुरक्षा के लिए उनके गार्ड राबड़ी आवास पहुंचे थे. इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार के अलावा कई दिग्गज नेता भी पहुंचे हैं. दावत में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान व अन्य बड़े नेता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- RJD की इफ्तार पार्टी : चिराग-सहनी को दिया न्योता, क्या नए सियासी समीकरण देखेगा बिहार?
राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टीः सीएम आवास एक अणे मार्ग के बाद अब सूबे के दूसरे सबसे चर्चित आवास 10 सर्कुलर रोड शुक्रवार को कई सियासी समीकरणों का गवाह बनेगा, दरअसल, पूर्व सीएम राबड़ी देवी का यह आवास काफी साल बाद दावत-ए-इफ्तार (Iftar at former CM Rabri Devi residence) से गुलजार हुआ. भले ही इस आयोजन को सांप्रदायिक सौहार्द के लिए कहा जा रहा है लेकिन राजनीति को हर पल जीने वाले इस राज्य में इफ्तार के बहाने कई सियासी समीकरणों के बनने से राज्य के राजनीतिक जानकार इनकार नहीं कर रहे हैं. इधर, डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. इससे आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ है. इसे काफी अहम माना जा रहा है.
5 साल बाद RJD का आयोजन: बता दें कि 5 सालों के बाद आरजेडी की तरफ से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन (Dawat-e-Iftar organize by RJD) हुआ. लालू यादव के जेल जाने के कारण आरजेडी पिछले कुछ सालों से दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन नहीं कर रही थी. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2 दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान सबसे ज्यादा तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड भी बनेगा. सबकी नजर बिहार में बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर भी है.