बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश कुमार ने उद्योगपति ओम प्रकाश साह की पहली पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि - बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स

श्री बिहारी जी मिल्स प्राइवेट लिमिटेड ने उद्योगपति ओम प्रकाश साह की पहली पुण्यतिथि पर सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और उनके फोटो पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. पढ़ें पूरी खबर...

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : May 4, 2022, 9:58 PM IST

पटना:बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के भूतपूर्व चैयरमैन और उद्योगपति स्वर्गीय ओम प्रकाश साह की पहली पुण्यतिथि (Death Anniversary Of Om Prakash Shah) पर पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम श्री बिहारी जी मिल्स प्राइवेट लिमिटेड ने आयोजित किया था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए. उन्होंने अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके निधन से समाज के बहुत बड़ी क्षति हुई है. जब भी समाज को उनकी जरूरत पड़ी, वे मसीहा बनकर सामने आ गए.

यह भी पढ़ें:पूर्व PM चंद्रशेखर सिंह और बिहार के पूर्व CM विनोदानंद झा की जयंती पर नीतीश ने दी श्रद्धांजलि

सीएम ने दी सिलाई मशीन:सीएम ने कहा कि स्वर्गीय ओम प्रकाश साह ने समाज को कई ऐसी योजनाएं अपनी ओर से दी. जिससे समाज आज भी आत्मनिर्भर भारत की ओर जा रहा है. इस मौके पर श्री बिहारी जी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से सिलाई मशीन वितरित किया गया. जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथों से लोगों को दिया. कार्यक्रम में विशेष रूप से शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, भूमि निर्माण मंत्री अशोक चौधरी व पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहें.

यह भी पढ़ें:ललित नारायण मिश्रा और जगदेव प्रसाद की जयंती पर सीएम ने किया नमन

कोरोना से उद्योगपति की मौत:बता दें कि उद्योगपति ओम प्रकाश साह की पिछले साल कोरान की चपेट में आ गए थे. आज ही के दिन उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई थी. उद्योगपति सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते थे. जिन्होंने देश के कारोबार जगत में अपना नाम कमाया. वे देश के जाने माने उद्योगपतियों में से एक थे. उनकी पहली पुण्यतिथि पर गरीब परिवार के दर्जनों लोगों के बीच सिलाई मशीन बांटकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details