पटना:बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के भूतपूर्व चैयरमैन और उद्योगपति स्वर्गीय ओम प्रकाश साह की पहली पुण्यतिथि (Death Anniversary Of Om Prakash Shah) पर पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम श्री बिहारी जी मिल्स प्राइवेट लिमिटेड ने आयोजित किया था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए. उन्होंने अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके निधन से समाज के बहुत बड़ी क्षति हुई है. जब भी समाज को उनकी जरूरत पड़ी, वे मसीहा बनकर सामने आ गए.
यह भी पढ़ें:पूर्व PM चंद्रशेखर सिंह और बिहार के पूर्व CM विनोदानंद झा की जयंती पर नीतीश ने दी श्रद्धांजलि
सीएम ने दी सिलाई मशीन:सीएम ने कहा कि स्वर्गीय ओम प्रकाश साह ने समाज को कई ऐसी योजनाएं अपनी ओर से दी. जिससे समाज आज भी आत्मनिर्भर भारत की ओर जा रहा है. इस मौके पर श्री बिहारी जी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से सिलाई मशीन वितरित किया गया. जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथों से लोगों को दिया. कार्यक्रम में विशेष रूप से शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, भूमि निर्माण मंत्री अशोक चौधरी व पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहें.