पटना:आज बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन (Tejashwi Yadav Birthday) है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनको बधाई दी. पहले ट्वीट कर उनको शुभकामनाएं दी. उसके बाद नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में गले लगाकर उनको आशीर्वाद (Nitish Kumar hugs Tejashwi Yadav on his birthday) दिया. अपना संबोधन खत्म करने के बाद सीएम ने सीट पर आने के बाद तेजस्वी को गले लगा लिया. जिसके बाद डिप्टी सीएम ने भी उनके पैर छूकर (Tejashwi Yadav touches Nitish Kumar feet) उनके आशीर्वाद लिया.
ये भी पढ़ें: Happy Birthday Brother.. I Love You, तेजप्रताप ने दी तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई
नीतीश ने गले लगाया तो तेजस्वी ने छूए पैर:पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में पंचायती राज के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और साइंस एंड टक्नोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अपने संबोधन भाषण को खत्म करने के बाद जैसे ही सीएम अपनी सीट पर आए, आगे बढ़कर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) को गले लगा लिया. उनको आशीर्वाद दिया और वहां मौजूद लोगों से भी कहा, 'इनको बधाई दीजिए, इनका जन्मदिन है आज.' इतने में तेजस्वी ने मुख्यमंत्री के पैर छूआ और आशीर्वाद लिया.