देखें नीतीश कुमार का अलग अंदाज पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का माथा लगातार उन लोगों से मिला रहे हैं जो टीका लगाकर पहुंचते हैं. आज भी पार्टी के नेता छोटू सिंह से उनका माथा लड़ा दिया. हालांकि बाद में उन्होंने अशोक चौधरी के प्रति प्रेम भी दिखाया और गला मिलकर सफाई भी दी.
पढ़ें- OMG! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी के साथ ये क्या किया? देखें VIDEO
बदले-बदले अंदाज में नीतीश कुमार: इस सवाल पर कि टीका लगाने का क्या मामला है? मुख्यमंत्री ने सफाई देते हुए कहा हम लोगों का प्रेम है. हम टीका के खिलाफ नहीं है. किसी धर्म के खिलाफ नहीं है. सबकी इज्जत करते हैं. देशभर में 7 धर्म हैं, यहां 6 हैं. हम सबके लिए काम करते हैं. हम टीका के पक्ष में हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिवसागर राम गुलाम की जयंती के मौके पर भी अशोक चौधरी का सर एक पत्रकार से मिलाया था. वहां मंत्रियों से भी अशोक चौधरी का माथा मिलाया था और उसके कारण यह चर्चा हो रही थी कि आखिर मुख्यमंत्री यह क्या कर रहे हैं. आज उसको लेकर एक तरह से उन्होंने सफाई दी है.
"हम पूजा के खिलाफ नहीं है. हम सबके लिए काम करते हैं. अशोक चौधरी को देखकर हम खुश होते हैं. हम टीका के खिलाफ नहीं हैं."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
सीताराम येचुरी से मुलाकात पर नीतीश का बयान:वहीं सीपीआई नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग सभी विपक्षी बातचीत कर रहे हैं. लोग पटना आते हैं तो मुलाकात करते हैं, लेकिन इस मामले में बताने की कुछ जरूरत नहीं है. हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया. भोपाल की रैली रद्द होने पर भी नीतीश कुमार ने एक तरह से अनभिज्ञता जाहिर की, जैसे उन्हें रैली के बारे में कोई जानकारी नहीं है. बाद में विजय चौधरी ने कहा कि रैली की तिथि तय ही नहीं हुई थी.
अशोक चौधरी की पकड़ी थी गर्दन:सोमवार को गांधी मैदान के पास मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति शिवसागर रामगुलाम की जयंती के मौके पर नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी के गर्दन पकड़ ली थी और एक टीका लगाए हुए पत्रकार से उनका माथा टकरा दिया था. नीतीश की इस हरकत पर मंत्री से लेकर पत्रकार तक ठहाके लगाकर हंस पड़े थे. दरअसल जैसे ही मीडिया से बातचीत करने के दौरान उनकी नजर टीका लगाए पत्रकार पर पड़ी तो वे अशोक चौधरी की ढूंढने लगे क्योंकि अशोक चौधरी भी टीका लगाते हैं.