बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गरीबों के मसीहा हैं ये दो शिक्षक, सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानित

इस वर्ष जिन दो लोगों को शिक्षा पुरस्कार 2019 से नवाजा गया है, वो पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के सी सिन्हा और प्रेम वर्मा, जो रिटायर्ड चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर हैं.

ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम

By

Published : Nov 11, 2019, 9:56 PM IST

पटना: बिहार में शिक्षा दिवस के मौके पर प्रोफेसर केसी सिन्हा और प्रेम वर्मा को शिक्षा दिवस सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया है. बिहार में 11 नवंबर को मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस के मौके पर हर साल शिक्षा दिवस का आयोजन होता है. तीन दिवसीय कार्यक्रम में दोनों को पुरस्कार दिया गया.

10 नवंबर से 12 नवंबर के बीच तीन दिवसीय शिक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में हो रहा है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विज्ञान भवन में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा भी उपस्थित रहे. इस वर्ष जिन दो लोगों को शिक्षा पुरस्कार 2019 से नवाजा गया है, वो पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के सी सिन्हा और प्रेम वर्मा, जो रिटायर्ड चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर हैं.

ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम

गरीब बच्चों को रिटायरमेंट के बाद भी पढ़ा रहे हैं

  • प्रेम वर्मा वर्ष 2007 में रिटायर होने के बाद अपने घर पटना लौट आए. तब से आज तक बच्चों को मुफ्त में अंग्रेजी और कंप्यूटर की शिक्षा दे रहे हैं. बच्चों को पढ़ाने के साथ योग और संस्कृत के मंत्र सिखाते हैं. ताकि उनमें भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरुकता कायम रहे.
    शिक्षकों को सम्मानित करते सीएम नीतीश कुमार
  • प्रोफेसर केसी सिन्हा वर्तमान में पटना साइंस कॉलेज के प्राचार्य हैं. पिछले 42 सालों में उन्होंने गणित में 66 बेहतरीन पुस्तकें लिखी हैं. राष्ट्रीय स्तर पर इनकी पुस्तकें विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जाती हैं और प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी विद्यार्थियों की पहली पसंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details