बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM का निर्देश: सभी योग्य लाभुकों को मिले आवास योजना का लाभ, जल-जीवन-हरियाली योजना पर हो तेजी से काम - CM Nitish Kumar meeting

सीएम नीतीश कुमार ने विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar

By

Published : May 21, 2021, 10:34 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, जीविका तथा सतत् जीविकोपार्जन योजना की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत आवास निर्माण के काम में तेजी लाई जाए. अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी योग्य लाभुक आवास से वंचित न रहे.

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें: काम की तलाश में भटक रहे प्रवासी, मुख्यमंत्री से पूछ रहे- कहां गया आपका वादा?

सीएम की बैठक की मुख्य बातें:-

1. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत आवास निर्माण के काम में तेजी लाई जाए.

2. लाभुकों को देय राशि शीघ्र विमुक्त करने का निर्देश ताकि आवास निर्माण पूर्णता के साथ-साथ लोगों को रोजगार मिल सके तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लाभ मिल सके.

3. सभी योग्य लाभुकों का आवास बनना चाहिये, कोई भी लाभार्थी न छूटे

4. जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत सार्वजनिक आहर, पईन, पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान जो परिवार आश्रयहीन हो गये हैं, उन्हें भी शीघ्र आवास योजना/मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना का लाभ दिया जाए.

5. सतत् जीविकोपार्जन योजना के अन्तर्गत इस योजना के प्रयोजन के अनुरूप निर्धनतम परिवार को लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिये तेजी से काम करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 लाख से ज्यादा स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा चुका है, इससे एक करोड़ से ज्यादा परिवार जुड़े चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details