पटना:कोविड-19 को लेकर सीएम नीतीश कुमार अपने आवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई. फिर मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही अधिकारियों के साथ सात निश्चय योजना के तहत रोजगार को लेकर समीक्षा बैठक की.
कई विभागों के अधिकारियों से सीएम ने ली रिपोर्ट
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए बैठक में सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल और हर घर तक पक्की गली नली योजनाओं की प्रगति के साथ रोजगार सृजन के लिए शुरू किए गए कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गाइडलाइन के अनुरूप कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और काम करने वालों को मास्क उपलब्ध कराएं.
हर घर नल का जल योजना के बारे में दी गई जानकरी
समीक्षा बैठक के दौरान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने हर घर नल योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल से 5447 वॉर्डों में काम शुरू हुआ है. साथ ही 18 से 547 वॉर्डों में काम चल रहा है. 20 दिनों में 350 योजनाएं पूर्व कर ली गई है. 30497 आयर, फ्लोराइड और आर्सेनिक वार्ड में काम शुरू किया गया है.
10 हजार मजदूर को मिला रोजगार
इसके अलावे पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने लॉकडाउन में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी.उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम पेयजल निश्चय योजना के तहत 58612 वार्डों में काम किया जाना है. जिसमें 40881 वार्डों में काम पूरा हो चुका है और शेष वार्डों में काम जारी है. जिसे 15 जून तक पूरा कर लिया जाएगा. ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण योजना के अंतर्गत 7 दिनों के अंदर 2805 काम शुरू किए गए हैं. जिसमें 10 हजार मजदूर कार्य कर रहे हैं.