बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं से बोले CM नीतीश- वोट की चिंता न करें, 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा NDA

सीएम नीतीश कुमार ने जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. यह बैठक तकरीबन तीन घंटे तक चली, जिसमें चुनाव को लेकर सीएम नीतीश ने जदयू कार्यकर्ताओं को टिप्स दी.

बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव

By

Published : Feb 22, 2020, 8:27 PM IST

पटना:सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास एक अन्ने मार्ग में जदयू नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि दल के साथी वोट की चिंता न करें. बिहार की जनता सही और गलत की पहचान रखती है. 2020 में एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के पास न कोई मुद्दा है, न ही कोई कार्यक्रम. कुछ लोगों का काम केवल लोगों में भ्रम फैलाना होता है. वैसे लोगों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वप्रथम प्रखंड अध्यक्षों से अपनी बात रखने को कहा और पूरे तीन घंटे तक उन्हें सुनते रहे. अपने संबोधन के दौरान नीतीश ने कहा कि कार्यकर्ता ही जदयू की पहचान हैं. आज बिहार के सभी बूथों पर पार्टी के अध्यक्ष और सचिव हैं, यह साधारण बात नहीं.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

सीएम नीतीश ने कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि जदयू की जो सांगठनिक ताकत बनी है उसका उपयोग विगत 15 वर्षों में बिहार के समग्र विकास के लिए हुए कार्यों और सामाजिक अभियानों को जन-जन तक पहुंचाने में होना चाहिए. उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों एवं प्रखंड अध्यक्षों को कहा कि वे अपने घर पर पार्टी का झंडा जरूर लगाएं. इससे न केवल कार्यकर्ताओं बल्कि आम लोगों में भी सार्थक संदेश जाएगा.

बैठक में मौजूद जदयू कार्यकर्ता

पार्टी अपने विचारों से नहीं करेगी समझौता-नीतीश कुमार
नीतीश ने कहा कि जिन विचारों को लेकर पार्टी आज तक चलती रही है, उन विचारों से समझौता किसी कीमत पर नहीं होगा. बिहार में धर्म, संप्रदाय, जाति या लिंग के आधार पर किसी भेदभाव का प्रश्न ही नहीं उठता. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह, लोकसभा में दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details