बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने जिलाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, सचिव बोले- जल्द सामान्य होंगे हालात - रिव्यू मीटिंग

सीएम नीतीश कुमार ने पटना समेत बिहार के सभी जिलों के डीएम के साथ लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस बैठक में अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के लिए दिशा निर्देश दिए गए.

वीडिया

By

Published : Sep 30, 2019, 10:00 PM IST

पटना:बिहार में हो रही बारिश के कारण अति प्रभावित जिलों के डीएम और एसपी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इसमें सभी को उचित दिशा निर्देश देते हुए बचाव कार्य में तेजी लाने और पीड़ितों को खाना उपलब्ध कराने जैसे दिशा निर्देश दिए गए.

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि भागलपुर, बांका, खगड़िया और बेगूसराय में आज अत्यधिक बारिश हुई है. मंगलवार से बारिश कम होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग ने भी इसकी जानकारी दी है.

क्या बोले मुख्य सचिव

राहत सामग्री मुहैया करायी गई...
मुख्य सचिव ने बताया कि पटना के राजेंद्र नगर, बाजार समिति और कंकड़बाग इलाके में हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री ड्रॉप किया जाएगा. राहत पैकेट में सूखा खाना, दवाईयां, माचिस और मोमबत्ती रखी जा रही है. मोटर बोट के माध्यम से पीने का पानी पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की गई है.

बैठक मे शामिल अधिकारी

अभी अंधेरे में रहेगी राजधानी
दीपक कुमार ने बताया कि अभी वॉटर लेवल कम नहीं हुआ है. इसके कारण कई इलाकों की इलेक्ट्रिसिटी काट दी गई है. जब तक जलस्तर नीचे नहीं आएगा बिजली चालू करना काफी खतरनाक है. सभी संप हाउस चलाए जा रहे हैं. कोल इंडिया द्वारा रायपुर से पंप भेजे जा रहे हैं. कल सुबह तक यह सारे पंप पटना पहुंचेंगे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details