पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में डेंगूके बढ़ते मामले को देखते हुए आज हाई लेवल बैठक की. इस मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के साथ स्वास्थ्य विभाग और नगर विकास विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने सभी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. डेंगू से बचाव के साथ इलाज के लिए अस्पतालों में जरूरी इंतजाम करने का भी निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- Patna News: पटना के DM चंद्रशेखर हुए डेंगू से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
सीएम ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डेंगू को लेकर आज उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिए. स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से अलर्ट रहने के साथ अस्पतालों में जरूरी इंतजामों को रखने का निर्देश दिया. ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की उपलब्धता को भी सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया. सभी जगह नियमित रूप से डेंगू रोधी दवा के छिड़काव का निर्देश दिया गया. मरीजों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो इसके लिए ताकीद भी दी गई.