बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर CM नीतीश ने की उच्चस्तरीय बैठक, RTPCR जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश - बिहार में कोरोना के 2 नए मरीज मिले

Review Meeting On Bihar Corona Cases: कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के कारण देशभर में कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं. हालांकि बिहार में केवल 2 नए केस पाए गए हैं लेकिन सरकार ने तैयारियों तेज कर दी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम ने एसओपी के अनुरूप इंतजाम करने का निर्देश दिया है.

कोरोना मामलों पर पटना में समीक्षा बैठक
कोरोना मामलों पर पटना में समीक्षा बैठक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 7:12 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में देश कई राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए आरटीपीसीआर जांच की संख्या और बढ़ाई जाए. कोविड के निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप अस्पतालों में दवा, उपकरण, बेड, ऑक्सीजन, मानव बल एवं अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं की उपलब्धता रखें.

कोरोना मामलों पर पटना में समीक्षा बैठक:मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड समुचित व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क एवं जागरूक करें. अस्पतालों में सभी लोग मास्क का उपयोग करें. सीएम ने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है, सभी लोग सजग और सतर्क रहें.

बिहार में कोरोना के 2 नए मरीज मिले:बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कोरोना की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हाल में ओमिक्रॉन परिवार का जेएन.1 वरिएंट के कई मामले देश में मिले हैं. बिहार में भी कोरोना के 2 ऐसे मामले आए हैं, जो राज्य में बाहर से आए लोगों में मिला है. उन्होंने बताया कि यह वैरिएंट बहुत घातक नहीं है. कोरोना के पाए गए दोनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं और स्वस्थ हैं.

कोरोना के नए वेरिएंंट से सतर्क रहने की अपील: स्वास्थ्य विभाग कोरोना के इस नए वेरियेंट के प्रति पूरी तरह सतर्क है और इसके बचाव के लिये सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह और राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details