बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'शत-प्रतिशत उसना चावल तैयार कराएं', CM नीतीश ने धान अधिप्राप्ति को लेकर दिया निर्देश

Paddy Procurement : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षात्मक बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि उसना चावल तैयार करने के लक्ष्य पर पूरी तरह से ध्यान दें. पढ़ें पूरी खबर..

धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक
धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 10:24 PM IST

पटना :बिहार की राजधानी पटना के 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में सीएम नीतीश कुमार ने धान अधिप्राप्तिकी समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की हरसंभव सहायता के लिए तत्पर रहती है. इस वर्ष भी मैंने धान फसल के आच्छादन को देखने के लिए विभिन्न जगहों पर गए थे और जानकारी ली थी. साथ ही एरियल सर्वे भी किया था.
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कृषि कार्य से जुड़े हुए लोगों को धान अधिप्राप्ति में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखें.

"रैयत और गैर रैयत किसानों से धान खरीदारी का अलग-अलग विवरण रखें. धान के अनुमानित उत्पादन के अनुसार ही धान अधिप्राप्ति का जिलावार लक्ष्य निर्धारित करें. धान अधिप्राप्ति कार्य में गड़बड़ करनेवालों पर भी नजर रखें. बिहार में उसना चावल खानेवालों की संख्या अधिक है. इसको ध्यान में रखते हुए शत-प्रतिशत उसना चावल तैयार कराने के लक्ष्य पर काम करें. उसना मिल मालिकों के साथ इसको लेकर बैठक करें." -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'किसानों को नहीं हो कोई दिक्कत' : नीतीश कुमार ने कहा कि धान अधिप्राप्ति का कार्य तेजी से और बेहतर ढंग से करें, ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य, धान अधिप्राप्ति की प्रस्तावित अवधि एवं धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन: विनय कुमार ने बताया कि "इस बार सामान्य ग्रेड के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,183 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है. धान अधिप्राप्ति का प्रस्तावित समय 1 नवंबर 2023 से 15 फरवरी 2024 तक रखा गया है. चरणबद्ध तरीके से धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस वर्ष धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन रखा गया है". उन्होंने बताया कि धान अधिप्राप्ति को लेकर अब तक एक लाख 24 हजार 721 रैयत किसानों तथा एक लाख 86 हजार 358 गैर रैयत किसानों के आवेदन प्राप्त हुए हैं.

किसानों के आवेदन की बढ़ेगी संख्या : विनय कुमार के अनुसार किसानों के आवेदन की संख्या और बढ़ेगी. उसना चावल मिलरों की संख्या पिछले वर्ष 255 थी जो अब बढ़कर 349 हो गई है. बैठक में कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने धान फसल का अनुमानित आच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता के संबंध में जानकारी दी. बैठक में सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने भी धान अधिप्राप्ति कार्यों की अद्यतन जानकारी दी.

ये भी पढ़ें : बिहार में धान अधिप्राप्ति को लेकर आज उच्चस्तरीय बैठक, CM नीतीश करेंगे समीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details