बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश की मंत्रियों और अधिकारियों संग हाईलेवल मीटिंग, बोले- मरीजों को हर हाल में सुनिश्चित कराना है ऑक्सीजन

बिहार में कोरोना कहर बरपा रहा है. बीते 24 घंटों 14836 नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 61 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना से निपटने के लिए गुरुवार को हाई लेवल बैठक की. इस बैठक में सीएम ने हर हाल में ऑक्सीजन आपूर्ति को बढ़ाने के निर्देश दिए. वहीं, कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्ता कार्रवाई के निर्देश दिए.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : May 6, 2021, 7:32 AM IST

पटना:कोरोना के बढ़ते कहरको देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल मीटिंग की जरिए अधिकारियों संग उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इसलिए कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऑक्सीजन जैनरेशन कैपेसिटी को बढ़ाने पर तेजी से काम किया जाए.

मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, "एक उच्चस्तरीय समिति बनाकर कार्य करें. जिसमें स्वास्थ्य और उद्योग विभाग भी शामिल हो. ताकि समन्वय के साथ हर निर्णय पर तेजी से काम किया जा सके. ऑक्सीजन जेनेरेशन के लिए रिफिलिंग प्लांट, बॉटलिंग प्लांट, टैंकर आदि की व्यवस्था के लिए जरुरी कदम उठाएं. इसके लिए सरकार राशि मुहैया कराएगी".

'सरकारी मेडिकल अस्पतालों में बेडों की संख्या और बढ़ायें. सभी चिकित्सकों को सकारात्मक रूप से इस बात के लिए प्रेरित करें कि कोरोना संक्रमितों के ट्रीटमेंट में कोई कमी न रह जाए. अनुमंडल स्तर के अस्पतालों में भी स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर रखें. मरीजों को दवा और ऑक्सीजन की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित कराना है. ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो'.- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों की लें जानकारी
वहीं, सीएम ने स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कोविड प्राइवेट अस्पातलों में भर्ती मरीजों की नियमित जानकारी लें. अस्पतालों में मरीजों के एडमिशन, डिस्चार्ज, डेथ रिपोर्ट, ऑक्सीजन सप्लाई, अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सों की उपलब्धता की भी जानकारी लें.

यह भी पढ़ें: सुन लीजिए नीतीश जी, आपका विधायक जानबूझकर तोड़ता है 'कानून', बोले गोपाल मंडल- हां... हमने हटाया बैरिकेडिंग

कालाबाजारी रोकने के लिए खुली छूट
सीएम ने कालाबाजारी को रोकने के लिए खुली छूट दी है. बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि वैसे दवा दुकानदार जो उचित मुल्य से अधिक कीमत पर रेमीडेसिविर और ऑक्सीजन सिलेंडर बाजार में बेच रहे हैं. उनके ऊपर तुरंत कार्रवाई करें. साथ ही स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर एंबुलेंस की संख्या को भी बढ़ाये.

यह भी पढ़ें: Positive में पॉजिटिव रहें! घबराना नहीं है...डट कर मुकाबला करना है, तब हारेगा कोरोना

उद्योग विभाग ने दी ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी
मुख्यमंत्री के इस बैठक में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने ऑक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति से संबंधित कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण दिया. प्रस्तुतीकरण के दौरान उन्होंने स्टेट्स ऑफ लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, डेली सप्लाई स्टेट्स, डिस्ट्रिक्ट वाइज डिमांड और सप्लाई की स्थिति, ऑक्सीजन प्रोडक्शन और बॉटलिंग स्टेट्स, टैंकर की स्थिति आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. वहीं, पटना जिला के डीडीसी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की डिमांड और सप्लाई से संबंधित विस्तृत जानकारी दी.

बैठक में ये रहे मौजूद
सीएम की इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार उपस्थित थे. जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव उद्योग ब्रजेश मेहरोत्रा, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी जुड़े हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details