बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर CM की हाई लेवल मीटिंग, खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज, गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश

बिहार में कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार संवेदनशील है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं.

Nitish Kumar held a meeting
Nitish Kumar held a meeting

By

Published : Mar 20, 2021, 8:27 PM IST

पटना: देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए सिरे से तैयारियों को मजबूत करने कवायद शुरू कर दी है. नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.

वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिये सीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक

यह भी पढ़ें-पटना: बढ़ती महंगाई के खिलाफ जागरूक जनता पार्टी का विरोध प्रदर्शन

सीएम ने की वीडियो कॉफ्रेंसिंग
होली त्यौहार से पहले बिहार सरकार तैयारियों को अंजाम देने में जुटी है. क्योंकि इस दौरान संक्रमण और फैलने की आशंक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

बाहर से आने वाले लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी रखने के निर्देश

नीतीश कुमार की बड़ी बातें

  • बाहर से आने वाले लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी रखें और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी सचेत करें.
  • कोरोना की कम से कम 70 प्रतिशत आरटीपीसीआर जांच होनी चाहिए.
  • आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर मिल जानी चाहिए, इसमें देरी नहीं होनी चाहिए.
  • किसी पर्व, उत्सव या आयोजनों में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हों और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.
  • कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को और बढ़ायें.
  • सभी हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और पुलिसकर्मियों का टीकाकरण तेजी से करायें, इससे कोई भी वंचित न रहे.
  • सभी पेंशनधारियों का भी टीकाकरण अवश्य करवायें.
  • अभी स्कूल खुले रहेंगे और बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी.
  • स्कूलों में सभी जरुरी सुविधाओं का ख्याल रखा जाय.
  • लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहने की जरुरत है.
  • सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, मास्क का प्रयोग अवश्य करें.

    'अभी स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे'
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने साफ कर दिया कि अभी स्कूल कॉलेज खुले रहेंगे. हालांकि तमाम गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश सीएम ने दिया है.

कोरोना जांच की सीएम ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 मार्च 2021 तक कुल 23,058,747 जांच किये गये हैं. बिहार में प्रति 10 लाख की आबादी पर 1,80,570 जांच किये जा रहे हैं. कुल पजिटिव केस 2,63,355 हैं जबकि कुल एक्टिव केसों की संख्या 436 है. राष्ट्रीय स्तर पर औसत रिकवरी रेट 96.26 प्रतिशत है, जबकि राज्य का औसत रिकवरी रेट 99.24 प्रतिशत है. राष्ट्रीय स्तर पर औसत मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है जबकि राज्य का औसत मृत्यु दर 0.59 प्रतिशत है.

सीएम की जिलाधिकारियों के साथ मीटिंग
बैठक के दौरान पटना, गया, मुंगेर, भागलपुर, मधुबनी, सहरसा, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास और सारण के जिलाधिकारियों ने अपने जिले में टेस्टिंग सेंटर, एक्टिव केस, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, हेल्थ इंस्टीट्यूशन, वैक्सीनेशन स्टेट्स आदि के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी दी.

सीएम ने दिए दिशा निर्देश
बैठक में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. जबकि वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जोन के पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक और चिकित्सकगण जुड़े हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details