पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में होनेवाली गतिविधियों से जुड़ी तमाम जानकारियां ली. वैक्सीनेशन पर बातचीत की. बाहर के राज्यों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच और वैक्सीनेशन की सारी जानकारियां अधिकारियों ने सीएम को दी. बैठक की समाप्ति के बाद सीएम नीतीश ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच बड़े स्तर पर जारी रहनी चाहिए. बचे हुए लोगों के टीकाकरण के कार्य में तेजी लायी जाए.
यह भी पढ़ें- खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा बैठक, CM ने अवैध खनन को रोकने का दिया निर्देश
बता दें कि दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद सीएम फिर से विभागों की समीक्षा शुरू कर चुके हैं. मुख्यमंत्री आवास स्थित अपने कार्यालय संकल्प में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की. कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने पूरी रिपोर्ट ली. त्योहारों का महीना चल रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग बाहर के राज्यों से बिहार आ रहे हैं. सीएम नीतीश जांच से लेकर इलाज और टीकाकरण सबकी समीक्षा कर रहे हैं.