बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Janta Darbar : 'सर पुलिस द्वारा अपराधियों से साठ-गांठ करके केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा..' जनता दरबार में बोला फरियादी - Janta Darbar

सीएम नीतीश ने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 76 फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एक मामला उन्हीं के गृह विभाग का सामने आ गया जिसमें मर्डर के मामले में एक शख्स को पुलिस की मदद से केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा था. सीएम नीतीश ने इस संबंध में अफसरों को निर्देश दिए-

जनता दरबार में सीएम नीतीश
जनता दरबार में सीएम नीतीश

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2023, 11:02 PM IST

पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 4 देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 76 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-CM Janata Darbar: 'नीतीश कुमार की मेमोरी लॉस, फजीहत से बचने के लिए लाइव प्रसारण बंद..' भाजपा ने उठाए सवाल


सीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं : जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी फरियादियों की बात सुनी. जनता के दरबार में मधुबनी जिला से आये मुन्ना पासवान ने फरियाद करते हुये कहा कि मेरे पिताजी की मृत्यु के उपरांत उनके द्वारा लिये गये बैंक ऋण नहीं लौटा पाने के कारण बैंक द्वारा काफी प्रताड़ित किया जा रहा है. मुझे इससे राहत दिलायी जाये. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ा मामला : जमुई जिला से आये फरियादी मुकेश कुमार ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत मिलने वाली मुझे द्वितीय किश्त की राशि नहीं मिल पायी है. मैं कृष्ण महाविद्यालय, सिकन्दरा में बी०सी०ए० का छात्र हूँ, कृपा कर मुझे राशि उपलब्ध करायी जाये. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


दिव्यांग फरियादी ने मांगी बैट्री संचालित ट्राई साइकिल : सारण जिला से आये दिव्यांग नवीन प्रसाद ने फरियाद करते हुये कहा कि दिव्यांगजनों को मिलनेवाली बैट्री चालित ट्राई साइकिल मुझे उपलब्ध करायी जाये ताकि मुझे सहूलियत हो सके. मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मुजफ्फरपुर जिला से आये एक पिता ने फरियाद करते हुये कहा कि मेरी बेटी किरण कुमारी को मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है. आवेदन किये हुये तीन वर्ष बीत गये हैं. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


'केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा सर' : बेगूसराय जिला से आये नागेश्वर रजक ने शिकायत करते हुये कहा कि मर्डर केस में अभियुक्तों के साथ सांठ-गांठ कर पुलिस पदाधिकारी द्वारा केस उठाने के संबंध में मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है, कृपा कर मुझे पुलिस से न्यायपूर्ण सहयोग दिलाया जाय. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. किशनगंज जिला से आये हुये एक फरियादी मो० मंजर आलम ने कहा कि मैं आर्थिक रूप से अक्षम व्यक्ति हूँ. हृदय की बीमारी के इलाज हेतु मुझे आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाये. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.



आज नहीं हुआ लाइव टेलीकास्ट : जनता दरबार में संबंधित विभाग के मंत्री और मुख्य सचिव डीजीपी सहित बिहार सरकार के सभी आला अधिकारी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री के जनता दरबार का आज लाइव टेलीकास्ट नहीं किया गया. आज जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, वित्त विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, श्रम संसाधन विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details