पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना रूटीन चेकअप कराया है.पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में देर शाम मुख्यमंत्री पूरे काफिले के साथ जांच कराने पहुंचे. मुख्यमंत्री रविवार की देर शाम पटना एम्स पहुंचकर ओपीडी बिल्डिंग में रेडियोलॉजी विभाग जाकर यह चेकअप कराया. हालांकि मुख्यमंत्री के चेकअप में क्या कुछ निकला है, यह तो पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- आंख का इलाज कराकर सीएम नीतीश आज दिल्ली से लौटेंगे पटना
एम्स पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: जांच के बाद सीएम वहां से निकल गये. फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष सफिर आलम ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की शाम सवा सात बजे पटना एम्स पहुंचे. जहां उन्होंने अपना रूटीन चेकअप कराया और करीब आठ बजे उनका काफिला यहां से पटना के लिए रवाना हो गया. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अचानक एम्स पहुंच जाने पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
सीएम नीतीश ने कराया रुटीन चेकअप: मुख्यमंत्री जब अपना रूटीन चेकअप कराकर निकले तो उन्होंने वहां मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री यहां से निकल गये. वहीं एम्स प्रशासन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एम्स आने के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है. इससे पहले मुख्यमंत्री आंख का जांच कराने दिल्ली भी गए थे. मुख्यमंत्री पहले दिल्ली एम्स में ही अपना रूटीन चेकअप कराते रहे हैं.
आज जनता दरबार में सुन रहे हैं शिकायत: सीएम सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वस्थ हैं और यह केवल रुटीन चेकअप था. मुख्यमंत्री आज जनता दरबार में लोगों की शिकायतें भी सुन रहे हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दोनों विपक्षी एकजुटता की मुहिम चल रहे हैं. अभी हाल ही में 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में बैठक हुई थी और आने वाले समय में सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर चर्चा होनी है.
सीएम कर रहे हैं फिट रखने की कोशिश: 2 अक्टूबर को पूरे देश में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाना है और एक तरह से 2024 के लिए अभियान की शुरुआत होगी. इन सब चीजों को लेकर मुख्यमंत्री अपने आप को पूरी तरह से फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री फुलवारी शरीफ स्थित पटना एम्स में लगभग एक घंटा तक रहे और चेकअप कराने के बाद फिर लौट आए.