पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार (Nitish Kumar Janata Darbar) में फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं. इस दौरान पूर्णिया के बायसी अनुमंडल से आए फरियादी महफूज आलम की बात सुन सीएम को गुस्सा आ गया. फरियादी की पूरी बात सुने बिना ही सीएम ने कहा कि, प्रवचन काहे दे रहे हैं. उसके बाद सीएम नीतीश ने फरियादी को संबंधित विभाग के पास भेज दिया.
ये भी पढ़ें-CM ने शिक्षा मंत्री को लगाया फोन, कहा- 'बेगूसराय से एक ही तरह के मामले आए हैं.. तुरंत देखिये'
दरअसल सीएम के जनता दरबार (Janta Darbar In Patna) में आए फरियादी ने सीएम को अपना परिचय देते हुए कहा कि, हमारे गांव से पांच नदियां बहती हैं. ये सुनते ही सीएम ने कहा कि, क्या हम एक बार देखे हैं. हमको क्यों ये सब प्रवचन दे रहे हैं. इतना कहकर सीएम ने फरियादी को संबंधित विभाग के पास भेज दिया.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सन रहे हैं. मुख्यमंत्री ऊर्जा, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग, परिवहन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज, पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जलवायु परिवर्तन विभाग की शिकायतें सुन रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-बीच जनता दरबार में CM नीतीश ने अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा- 'काफी केस आ रहे हैं.. देख लीजिए'