गोपालगंज:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को गोपालगंज दौरे पर पुहंचे. उनके इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोरदार तैयारी की गयी थी. मुख्यमंत्री के बैकुंठपुर प्रखंड के सत्तरघाट तथा पकहां में आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.
15 मई से पहले पूरा करने के निर्देश
इस मौके पर सीएम ने कहा कि पिछली बाढ़ की विभीषिका को देखने के बाद ही यह निर्णय लिया गया था कि तेजी से बांध का काम पूरा करना है. जिसके लिए संबंधित क्षेत्र के एक्सपर्ट को रखा गया साथ ही एनआईटी पटना के एक्सपर्ट से भी राय ली गई. वहीं, मौके पर सीएम ने अधिकारियों से मीडिया के सामने कहलवाया कि वे इस काम को 15 मई से पहले पूरा कर लेंगे.
गंडक नदी में आयी बाढ़ के कहर से 210 मीटर बांध टूट गया था
बंधौली-शीतलपुर-फैजुलाहपुर जमींदारी बांध के गंडक नदी में आयी बाढ़ के कहर से 210 मीटर में टूटे भाग पर चल रहे मरम्मती कार्य को निरीक्षण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. वहीं पर मौजद सभी आला अधिकारियों से विचार विमर्श करते हुए बांध के टूटे भाग में स्टील पाइप का उपयोग करने का निर्देश दिया.
साथ ही जल संसाधन के सचिव को हरहाल में आगामी 15 मई तक कार्य को पूरा कर देने के लिए हिदायत दिए. जमींदारी बांध पर ही बैकुंठपुर प्रखंड के पकहा गांव के समीप आलाधिकारियों से बातचीत करने के बाद वाहन से सतर घाट में गंडक नदी पर बने सेतु का निरीक्षण किया. वहीं, एप्रोच रोड के निर्माण कार्य को लेकर भी दिशा निर्देश दिए.