बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी नरसंहार पर बोले CM नीतीश- खुद कर रहा हूं मॉनिटरिंग, दोषी बचेंगे नहीं - Incident of Mohammadpur of Madhubani Benipatti

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को जदयू कार्यालय में बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने मधुबनी नरसंहार पर खुल कर बातें की. उन्होंने विपक्ष की बात पर प्रतिक्रिया तो नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि मैं खुद मधुबनी मामले में संज्ञान ले रहा हूं. हर रोज डीजीपी से बात हो रही है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Apr 5, 2021, 8:16 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी हत्याकांड मामले में कहा कि पूरी जांच हो रही है. जो भी दोषी होंगे बचेंगे नहीं. डीजीपी खुद पूरे मामले को देख रहे हैं. लगातार उनसे बात भी हो रही है. कोई हत्या करे, तो बच सकता है क्या? विपक्ष के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष क्या बोलता है, उस पर मुझे कुछ नहीं बोलना है. मेरे खिलाफ बोलने से ही उन्हें पब्लिसिटी मिलती है, तो बोलते रहें.

यह भी पढ़ें- मधुबनी हत्याकांड में दोषियों को सजा दिलाने की मांग पर CM से मिले जदयू के नेता

सीएम ने कहा दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
मधुबनी में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या मामला अब तूल पकड़ने लगा है. विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है, तो वहीं पार्टी कार्यालय में ढाई घंटे तक पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि जो भी दोषी होंगे बचेंगे नहीं. डीजीपी से भी लगातार बातचीत हो रही है. एक-एक चीज की जांच हो रही है. कोई हत्या कर दे तो बच कहां से सकता है.

'मैं तो काम में लगा रहता हूं. मुझे फालतू बात बोलने की आदत नहीं है. विपक्ष को मेरे खिलाफ बोलने से पब्लिसिटी मिलती है. अच्छी बात है. बोलते रहें. उनके किसी बात पर मुझे कुछ नहीं कहना है. लेकिन मधुबनी मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी.'-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

बता दें कि मधुबनी हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कई नेताओं ने मुख्यमंत्री से भी मिलकर अपनी मांग रखी है. इसे जातीय रंग देने की कोशिश भी हो रही है. लेकिन मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है इस घटना में जो भी दोषी होंगे बच नहीं सकते हैं.

यह भी पढ़ें- मधुबनी नरसंहार पर बोले मंत्री रामप्रीत पासवान,"मनुष्य का स्वभाव है कुछ न कुछ तो होगा, इसे कोई नहीं बंद कर सकता"

घटना के बाद परिजनों ने लगाए थे आरोप
मधुबनी के मोहम्मदपुर गोलीकांड मामले में परिजनों की मांग और आरोपों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. मामले में संज्ञान लेते हुए बेनीपट्टी के निवर्तमान एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह को एसपी ने सस्पेंड कर दिया गया. बता दें कि इस घटना में बरती गयी लापरवाही को लेकर एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह और एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह के खिलाफ परिजनों ने कई गंभीर आरोप लगाये थे. पुलिस की लापरवाही के कारण सरकार और प्रशासन की हर तरफ किरकिरी हुई थी. वहीं परिजन अब एसडीपीओ के खिलाफ भी कार्रवाई करने और उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे.

मधुबनी की घटना पर राज्यसभा सांसद की प्रतिक्रिया
'दो समूह के बीच संघर्ष में यह घटना घटी है. घटना काफी दुखद है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. सरकार किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ेगी. इस सरकार में कोई बचेगा नहीं. अपराध करने वाला व्यक्ति बच नहीं सकता.' - सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

सुरक्षा को लेकर चिंता
'इस घटना के बाद परिवार के लोगों ने सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. मुख्यमंत्री से मैंने यह बात कही है. मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और डीजीपी से भी बात की है.'-जय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री, जदयू

पूरे मामले में हो रही है कार्रवाई
'हम लोगों ने स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है. पूरे मामले में मुख्यमंत्री शुरू से अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट ले रहे हैं और जो भी दोषी है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दे रखा है.'-मंजीत सिंह, जदयू नेता

जांच में जुटी हुई है पुलिस
'मधुबनी हत्याकांड में दोषियों की सजा के लिए सीएम से मुलाकात हुई. इस मामले में कार्रवाई हो रही है. पुलिस भी जांच में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री खुद इस पर संज्ञान लिए हुए हैं.'-सुनील कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता, जदयू

यह नरसंहार है
'यह नरसंहार है. जिस में 5 लोगों की एक साथ हत्या की गई हैं. मानव जीवन के लिए कलंक की बात है. यह घटना दर्दनाक व निंदनीय है.'-रामप्रीत पासवान, पीएचइ़डी मंत्री, बिहार सरकार

यह भी पढ़ें- मधुबनी और नवादा की घटनाओं में सरकार का रवैया ढीला : राजद

क्या है पूरा मामला
होली के दिन मोहम्मदपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग हुई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी होली मनाने की तैयारी में जुटे थे. वहां प्रवीण झा के एक समर्थक की होली मनाने की तैयारी में जुटे लोगों के साथ कहासुनी और मारपीट हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर नवीन झा पहुंचे, जहां उनके साथ भी मारपीट हो गई.

फिर आक्रोशित होकर प्रवीण झा दर्जनों समर्थकों के साथ हथियार से लैस होकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक पक्ष के 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. तीन लोगों की मौत उसी दौरान हो गई थी. दो की मौत इलाज के दौरान हुई. एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.

अपराधी के घर हुई कुर्की
रविवार को प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन और सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार की उपस्थिति में आधे दर्जन से अधिक थाने की पुलिस द्वारा फरार आरोपियों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है. पुलिस द्वारा गैवीपुर में प्रवीण झा और नवीन झा के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है. पुलिस कुर्की के दौरान घर से बिस्तर, फ्रीज, वाशिंग मशीन, टेबल फेन, पेटी, बक्सा, गोदरेज, कपड़ा व अन्य सारा सामान अपने साथ ले गई है. पुलिस के कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के दौरान एक हथियार भी बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें- मधुबनी गोलीकांड मामलाः बेनीपट्टी SHO पर गिरी गाज, SP ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें- मधुबनी : मोहम्मदपुर गोलीकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु

यह भी पढ़ें- मधुबनी नरसंहार: सुशील मोदी ने कहा- कोई अपराधी नहीं बचेगा, तेजस्वी पटना में बैठकर कर रहे बयानबाजी

यह भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री ने अपनी ही पुलिस को बताया निकम्मा, कहा- मधुबनी में हुआ नरसंहार

यह भी पढ़ें- मधुबनी फायरिंग मामला: 5वें शख्स ने तोड़ा दम, एक की हालत अब भी नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details