बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 1.25 लाख का चेक, दूसरों से भी की अपील

विपदा के समय मुख्यमंत्री राहत कोष काफी कारगर साबित होता है. ऐसे में इस कोष में धनराशि को बढ़ाने के उद्देश्य से सीएम नीतीश कुमार ने फंड जमा किया है. साथ अन्य लोगों से अपील भी की है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 9:51 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी शुक्रवार को 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में 1 लाख 25 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों, समाज के समृद्ध एवं समर्थ लोगों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री राहत कोष में अधिक से अधिक राशि दान करें ताकि आपदा की स्थिति में प्रभावित लोगों की अधिक से अधिक मदद की जा सके.

CM ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 1.25 लाख : बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री राहत कोष की स्थापना वर्ष 1971 में की गई थी ताकि आपदा की स्थिति में संकटग्रस्‍त लोगों की मदद की जा सके. मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा होने वाले धनराशि का उपयोग मुख्‍य रूप से बाढ़, भूकंप, चक्रवात की स्थिति में पीड़ितों की मदद के लिए किया जाता है. इतना ही नहीं, यदि प्रदेश के किसी जरूरतमंद नागरिक को किडनी ट्रांसप्‍लांट, कैंसर या दिल की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए पैसे की जरूरत पड़े, तो इस स्थिति में भी मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता प्रदान की जाती है.

मुख्यमंत्री राहत कोष से होते हैं बड़े काम :इसके अलावा, दंगा-फसाद या दुर्घटनाओं में पीड़ित या उसके परिवार की मदद के लिए यहां से धनराशि का उपयोग किया जाता है. मुख्यमंत्री राहत कोष में स्‍वयं मुख्‍यमंत्री भी हर साल अपने स्‍तर पर सहयोग करते हैं. इस साल भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सवा लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. सभी मंत्री भी मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि जमा करते हैं. उसके अलावा विधायक सांसद और विभिन्न क्षेत्र के लोग भी धनराशि देते हैं. कोरोना के समय विधायकों के फंड की बड़ी राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में डाला गया था.

ये भी पढ़ें :-

मुख्यमंत्री राहत कोष में 117.5 करोड़ रूपये की सहायता राशि जमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details