पटनाः सीएम नीतीश कुमार के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाने को लेकर भी सियासत शुरू हो गई है.भाजपा नेता सह केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अटल जी के आदर्शों को भूल गए. उन्होंने कहा कि अटल जी को भूलकर आज वे भ्रष्टाचारी के पक्ष में बैठ गए हैं, जहां बिलकुल अराजकता वाली स्थिति हैं. नीतीश कुमार ये सब कुर्सी के लिए कर रहे हैं.
"कुर्सी की बहकावे में आकर आज अटल जी के बातों को दरकिनार कर वैसे पक्ष में जा बैठे हैं, जहां बिलकुल अराजकता है. भ्रष्टाचारियों का चेहरा है. बिहार में फिर से तेजस्वी और नीतीश कुमार के शासनकाल में जंगलराज 3 स्थापित हो गया है. बिहार में आए दिन हत्या, लूट और ब्लात्कार की घटनाएं हो रही है. नीतीश कुमार और राजद की विचारधारा में कोई अंतर नहीं है. दोनों एक दूसरे का पूरक बनकर बिहार को बर्बाद कर रहे हैं."-नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
'वाजपेई के आदर्शों को स्थापित नहीं किया':केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि आज नीतीश कुमार अटल जी के आदर्श की चर्चा करते हैं, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि जिन लोगों के साथ मिलकर वह बिहार में सरकार चला रहे हैं उनके साथ कभी भी अटल बिहारी वाजपेई के आदर्शों को स्थापित नहीं किया जा सकता है. अटल बिहारी वाजपेई के आदर्श की बात नीतीश कुमार नहीं करे तो अच्छा होगा.
'कुर्सी के लिए राजनीति कर रहे नीतीश कुमार': इस दौरान नित्यानंद राय ने बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा. कहा कि बिहार में प्रतिदिन हत्या और अपहरण का दौर जारी है. नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ये बात बिहार की जनता जानती है और देख रही है कि किस तरह की राजनीति नीतीश कुमार अपनी कुर्सी को लेकर कर रहे हैं.