बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने रबी महाभियान के प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - etv news

सीएम नीतीश कुमार ने रबी महाभियान के प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम ने उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन में बिहार के लोगों की मौत के बाद मुआवजे की राशि को लेकर हो रही राजनीति पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

CM nitish kumar
CM nitish kumar

By

Published : Oct 23, 2021, 6:21 PM IST

पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को रबी महाभियान (2021-22) का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने रबी महाभियान प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही सीएम ने सभी पंचायतों में किसान चौपाल की भी शुरूआत की. ये अभियान रथ सभी जिलों में किसानों को रबी मौसम से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देगा.

ये भी पढ़ेंःकुशेश्वरस्थान में 500 एकड़ खेत में जलजमाव से किसान परेशान, रबी फसल की टूट रही आस

रबी फसल 2021-22 की सफलता के लिये रबी महाभियान की शुरूआत की गई है. इस महाभियान में किसानों को रबी मौसम से संबंधित कृषि विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन एवं खेतों में फसल अवशेष को जलाने से मिट्टी एवं पर्यावरण को होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जायेगा.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, कृषि विभाग के सचिव एन. श्ररवन कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, राजीव रौशन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन में बिहार के कई लोगों की मौत की जानकारी मिली. ये हमलोगों के लिए बहुत दुखद है. इसको लेकर बिहार के अधिकारी उत्तराखंड के अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि भूस्खलन के शिकार हुए 3 लोगों का शव पहले ही बिहार लाया जा चुका है और आज 7 लोगों का पार्थिव शरीर बिहार लाया जा रहा है.

वहीं, मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख की मदद को लेकर बिहार में विपक्षी दलों की राजनीति पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर और बाहर होने वाले हादसे को लेकर अलग-अलग व्यवस्था है. दूसरे राज्यों में हादसा होने पर वहां की राज्य सरकारें भी मदद करती हैं. दूसरे राज्यों में हादसे का शिकार होने वाले बिहार के निवासियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये की मदद के अलावा भी कई विभागों द्वारा अन्य मदद पहुंचायी जाती है.

ये भी पढ़ेंःरबी महाभियान 2021-22: 90 हजार हेक्टेयर भूमि पर बुआई की तैयारी में जुटे किसान

कोरोना टीकाकरण को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि देश में 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण बहुत बड़ी उपलब्धि है. बिहार में भी करीब साढ़े 6 करोड़ टीकाकरण किया जा चुका है. बिहार के सभी लोगों का टीकाकरण कराना हमलोगों का लक्ष्य है. हमने इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की है. बचे हुए लोगों का तेजी से टीकाकरण करने का निर्देश दिया है.

'बिहार में 4 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीके का पहला डोज दिया जा चुका है. इन लोगों को समय पर टीके का दूसरा डोज दिये जाने को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है. साथ ही टीकाकरण को लेकर सभी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. ताकि सभी लोग टीका लगवा लें'-नीतीश कुमार, सीएम

बिहार में राजद और कांग्रेस के अलग-अलग चुनाव लड़ने को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें हमलोगों की कोई दिलचस्पी नहीं है. इसका जवाब वही लोग दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details