बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक, चिपको आंदोलन के थे प्रणेता - सुंदरलाल बहुगुणा न्यूज

ख्यात पर्यावरणविद, चिपको आंदोलन के प्रणेता और कई आंदोलनों में अहम भूमिका निभाने वाले सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

CM नीतीश
CM नीतीश

By

Published : May 21, 2021, 3:24 PM IST

पटनाःचिपको आंदोलन के प्रणेता और प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि सुंदरलाल बहुगुणा जी प्रख्यात पर्यावरणविद थे. चिपको आंदोलन के कारण वे विश्व भर में वृक्ष मित्र के नाम से प्रसिद्ध हुए.

इसे भी पढ़ेंः JDU विधायक की पत्नी की हुई मौत तो बिफरी राबड़ी देवी, कहा- 'भाजपाई नीतीश कुमार शर्म करो'

कई आंदोलनों में रही अहम भूमिका
बता दें कि सुंदरलाल बहुगुणा का भूदान आंदोलन से लेकर दलित उत्थान तथा शराब विरोधी आंदोलन में उनकी सक्रिय भूमिका रही थी. उन्होंने कई पुस्तकों की रचना भी की थी. सुंदरलाल को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया. भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्म श्री, पद्म विभूषण, सरस्वती सम्मान सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः कहानी सेनारी हत्याकांड की, जब 6 लोग कतार बना गर्दनें रेत रहे थे

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें स्टॉकहोम का वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कारों से भी सुंदरलाल बहुगुणा को सम्मानित किया गया था. उनके निधन से पर्यावरण, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details