पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व राज्यपाल व बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धनिक लाल मंडल के निधन (Former Haryana Governor Dhanik Lal passed away) पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वे एक लोकप्रिय राजनेता और कुशल प्रशासक थे. वे अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे.
यह भी पढ़ें:यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर राज्यपाल और सीएम ने जताया शोक
"उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत दुख':सीएम ने आगे उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत समाज के सभी वर्गों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया. उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा है. उनका निधन सामाजिक एवं राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय धनिक लाल मंडल के पुत्र विधायक भारत भूषण से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी.
यह भी पढ़ें:प्रख्यात साहित्यकार लिलि रे का निधन, CM नीतीश ने व्यक्त की शोक संवेदना
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार: मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. स्वर्गीय धनिक लाल मंडल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. विभिन्न दलों के शीर्ष नेताओं ने भी हरियाणा के पूर्व राज्यपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है.