पटना:सिकंदराबाद के बायोगुड़ा स्थित लकड़ी डिपो में भीषण आग लगने की वजह सेबिहार के 11 लोगों की झुलसकर मौत(Death Of Laborers Of Bihar In Secunderabad) हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे को दुखद बताया है. सीएम ने हादसे में बिहार के मजदूरों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Nitish Announced Compensation ) से दो दो लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा भी की है.
पढ़ें- सारण में बहुमंजिला भवन में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान: घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 'घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख देने का ऐलान किया गया है. वहां की सरकार ने पांच लाख देने का ऐलान किया है. जो भी बिहार सरकार को करना होगा वह किया जाएगा. हमारे अधिकारी हैदराबाद के अधिकारियों के संपर्क में हैं और जो भी जरूरत होगी परिजनों को सहायता पहुंचाई जाएगी.'
छपरा के इन 10 मजदूरों की गयी जान :जानकारी के मुताबिक, सभी मजदूर बिहार के छपरा जिले (Chapra laborers death in secunderabad) के निवासी थे. जिनमें सिकंदर (40 साल), दीपक (26), पंकज (26), दिनेश (35), बिट्टू (23), सिकंदर (35), राजेश (27), राजेश (25), दामोदर (27), चिंटू (27) शामिल हैं. बता दें कि हैदराबाद के जिला कलेक्टर एल शरमन ने सभी के मौतों की पुष्टि की है. वहीं इस घटना से बिहार के छपरा जिले में मृतकों के परिजनों के घरों में मातम पसर गया है. इस बीच, हैदराबाद की घटना पर मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा दिया जाएगा.