बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश ने की शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा - शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

नई सरकार में अब तक 3 शिक्षा मंत्री बन चुके हैं. मेवालाल चौधरी को भ्रष्टाचार के आरोप के कारण इस्तीफा देना पड़ा था. फिर अशोक चौधरी को प्रभार दिया गया और अब विजय कुमार चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाया गया है.

Nitish Kumar
Nitish Kumar

By

Published : Feb 14, 2021, 10:42 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 5:19 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली से लौटने के बाद लगातार समीक्षा बैठक शुरू कर दी है. शनिवार को धान अधिप्राप्ति को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा की थी, तो वहीं आज शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा की. मुख्यमंत्री आवास में यह समीक्षा बैठक बुलाई गई थी.

इस बैठक में शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी और कई आलाधिकारी मौजूद रहे. केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति ला रही है तो मुख्यमंत्री शिक्षा नीति के साथ शिक्षकों की नियुक्ति और बिहार में शिक्षा को लेकर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना पर उन्होंने जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने की धान अधिप्राप्ति की समीक्षा, कहा- उसना चावल के उत्पादन के लिए करें प्रोत्साहित

नई सरकार में अब तक 3 शिक्षा मंत्री बन चुके हैं. मेवालाल चौधरी को भ्रष्टाचार के आरोप के कारण इस्तीफा देना पड़ा था. फिर अशोक चौधरी को प्रभार दिया गया और अब विजय कुमार चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. यह उनकी पहली बैठक है, जिसमें आगे की रणनीति तैयार होगी.

Last Updated : Feb 14, 2021, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details