पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली से लौटने के बाद लगातार समीक्षा बैठक शुरू कर दी है. शनिवार को धान अधिप्राप्ति को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा की थी, तो वहीं आज शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा की. मुख्यमंत्री आवास में यह समीक्षा बैठक बुलाई गई थी.
इस बैठक में शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी और कई आलाधिकारी मौजूद रहे. केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति ला रही है तो मुख्यमंत्री शिक्षा नीति के साथ शिक्षकों की नियुक्ति और बिहार में शिक्षा को लेकर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना पर उन्होंने जानकारी ली.