बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने भी भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य - chhath puja

लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने परिजनों के साथ सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया है.

छठ पूजा

By

Published : Nov 2, 2019, 5:24 PM IST

पटना:सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार की शाम सात सकुर्लर रोड स्थित सरकारी आवास से अस्ताचलगामी सूर्य को अपने परिजनों के अर्घ्य अर्पित किया. राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. सीएम ने इसके बाद राजधानी के कई घाटों पर स्टीमर से निरीक्षण किया.

अपने परिजनों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व के तीसरे दिन सूर्य को अर्घ्य दिया. उन्होंने प्रदेश वासियों को छठ की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

अपने परिजनों के साथ सीएम नीतीश

धूम धाम से मनाया जा रहा है महापर्व
बिहार समेत देश के कई राज्यों में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, पटना के सभी घाटों में मेला लगा हुआ है. चारो तरफ छठ मईया के गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है. शनिवार की शाम को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया गया है. वहीं, रविवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details