पटना:बिहार में कोरोना वायरस से मौत और संक्रमण के कुछ मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार लॉक डाउन की घोषणा कर दी. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मांग की थी कि बिहार आने वाली सभी फ्लाइट्स को स्थगित कर दी जाए. यह मांग सीएम ने 2 दिन पहले की थी लेकिन अब तक उनकी मांग को केंद्र सरकार ने अनसुनी कर रखी है. मंगलवार को भी पटना में सुबह से फ्लाइट आ रहे हैं.
CM नीतीश ने पटना पहुंचने वाले सभी विमान को रद्द करने की मांग की, केद्र सरकार ने किया अनसुना - CM Nitish Kumar
बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. ऐसे तो बाहर से आने वाले लोगों पर सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि पूरी नजर रखी जा रही है. लेकिन मंगलवार को भी कई फ्लाइटें पटना पहुंची. सीएम ने केंद्र सरकार के उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मांग की थी कि बिहार आने वाली सभी फ्लाइट्स को स्थगित कर दी जाए. फिर भी उसे अनसुनी की जा रही है.
केंद्र ने अब तक नीतीश की मांग नहीं की पूरी
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. ऐसे तो बाहर से आने वाले लोगों पर सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि पूरी नजर रखी जा रही है. स्क्रीनिंग और जांच भी की जा रही है. इसके बावजूद अब तक जितने भी संक्रमण के मामले आए हैं उसमें से सब बाहर से आने वाले लोगों में ही मिले हैं. ऐसे में बिहार सरकार की चिंता बाहर से आ रहे लोगों को लेकर ही है. ऐसे लॉक डाउन के बाद बिहार में आवाजाही बहुत कम हो गई है. रेल और बस सेवाएं बंद होने का भी असर दिख रहा है. लेकिन फ्लाइट्स और स्पेशल ट्रेन से जो लोग आ रहे हैं वह सरकार की मुश्किल बढाए हुए हैं.
सभी जिलों में बनाएं गए नियंत्रण कक्ष
प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष भी बनाए हैं. नियंत्रण कक्ष में डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टॉफ भी तैनात किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सहूलियत के लिए शुरू किए गए नियंत्रण कक्ष के नंबर आम लोगों के लिए जारी कर दिए गए हैं.