पटना:बिहार में चौथे कृषि रोड मैपको अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज किसानों के साथ संवाद करेंगे. राजधानी पटना के बापू सभागार में इसके लिए 4700 किसानों को आमंत्रित किया गया है. किसानों से मिले सुझाव को कृषि रोड मैप में भी जगह दी जाएगी. तीन कृषि रोडमैप लागू करने से पहले किसानों का सुझाव मुख्यमंत्री लेते रहे हैं, इसलिए किसानों से मुख्यमंत्री का संवाद बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Fourth Agricultural Road Map In Bihar: पटना में किसान समागम, कृषि रोड मैप को लेकर किसानों से CM का संवाद
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौथे कृषि रोड मैप को लेकर अन्नदाताओं से संवाद करेंगे. बापू सभागार में कृषि विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 4700 किसान सरकार को अपनी राय देंगे. किसान समागम को दरअसल कृषि रोडमैप को अंतिम स्वरूप प्रदान करने की अंतिम तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.
नीतीश कुमार किसानों से संवाद करेंगे:पटना के बापू सभागार में आमंत्रित किए गए किसानों से मुख्यमंत्री कृषि रोड मैप में होने वाले बदलावों को लेकर राय लेंगे. इसके लिए प्रत्येक जिले के दो किसानों को सीएम के समक्ष अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. जो किसान मुख्यमंत्री के सामने अपनी राय नहीं दे पाएंगे, बापू सभागार में उनके लिए सुझाव बॉक्स बनाए गए हैं. किसान लिखित सुझाव उसमें दे सकते हैं.
बापू सभागार में जुटेंगे 4700 किसान:तीन कृषि रोड मैप में अब तक जो उपलब्धियां हुई हैं, उसके बारे में भी चर्चा होगी. कृषि रोड मैप में 12 विभागों को जोड़ा गया है. इन विभागों की उपलब्धियों को भी आज बापू सभागार में प्रदर्शित किया जाएगा. इन विभागों में कृषि और पशुपालन विभाग के साथ-साथ सहकारिता, उद्योग, गन्ना उद्योग, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, खाद्य आपूर्ति, राजस्व एवं भूमि सुधार, ग्रामीण कार्य, ऊजा और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग शामिल हैं.
तेजस्वी यादव भी रहेंगे मौजूद: चौथे कृषि रोडमैप के लिए आयोजित होने वाले किसान समागम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत भी मौजूद रहेंगे, इसके अलावे बिहार सरकार के सभी आला अधिकारी भी समागम के समय मौजूद रहेंगे. कृषि विभाग की ओर से यह कार्यक्रम हो रहा है. वैसे चौथे कृषि रोडमैप के लिए मुख्यमंत्री के स्तर पर पहले भी बैठक हो चुकी है. जनवरी में मुख्यमंत्री ने कृषि के जाने-माने वैज्ञानिक मंगला राय को अपना सलाहकार भी बनाया है.