पटनाःभारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप जीत लिया है. टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्डकप में इंग्लैंड को हराकर (Under 19 World Cup Final India Beat England) इतिहास रचा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीम इंडिया को इस जीत पर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि कड़े संघर्ष और अथक प्रयास से अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट का फाइनल जीतकर पूरे देशवासियों को आपने गौरवान्वित किया है. सीएम ने कहा कि कड़ी मेहनत से टीम इंडिया को जीत मिली है.
ये भी पढ़ें- अंडर 19 विश्वकप विजेता खिलाड़यों को बीसीसीआई देगी 40-40 लाख रुपये
ग्यारह साल पहले जिस तरह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर भारत को विश्व कप जिताया था और ठीक उसी अंदाज में दिनेश बाना ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर 19 विश्व कप फाइनल में छक्का लगाकर खिताब भारत की झोली में डाला.