पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया और भारत की इस बेटी पर पूरा देश गौरवान्वित है.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पी. वी. सिंधु भविष्य में भी देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करती रहेंगी. वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर पीवी सिंधु को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित खेल जगत और बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने बधाई दी है. सभी ने ट्वीट कर कहा कि पीवी सिंधु ने पूरी दुनिया में देश का नाम ऊंचा किया और आगे भी करती रहेंगी.
सीधे सेट्स में सिंधु ने दर्ज की जीत
बता दें कि पी.वी. सिंधु ने रविवार को स्विट्जरलैंड में बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात देकर गोल्ड मेडल जीता. सिंधु ने ओकुहारा को सीधे सेट्स में 21-7, 21-7 से पराजित किया. यह मुकाबला 38 मिनट तक चला.
दो बार कांस्य और दो बार रजत जीत चुकी थीं सिंधु
सिंधु वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के लिए महिला और पुरुष वर्गों में से अब तक किसी ने गोल्ड मेडल नहीं जीता था. इससे पहले बीडब्लूएफ चैंपियनशिप में साल 2017 और 2018 में सिंधु ने रजत और 2013, 2014 में कांस्य पदक जीता था. वहीं साल 2016 के रियो ओलंपिक्स के फाइनल में पी. वी. सिंधु को स्पेन की खिलाड़ी कैरोलिना मारिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.