बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर CM नीतीश ने दी बधाई, बोले- स्वस्थ और दीर्घायु हों पीएम - 69th birthday of pm modi

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं'.

PM मोदी के जन्मदिन पर CM नीतीश कुमार ने दी बधाई

By

Published : Sep 17, 2019, 7:00 AM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी है. उन्होंने 12 बजकर 5 मिनट पर ट्वीट कर पीएम को बधाई दी. सीएम ने बधाई संदेश में पीएम के दीर्घायु, स्वस्थ रहने और सफल राजनीतिक जीवन की कामना की है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं'.

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने काटा केक
प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने केक काटा. वहीं, पीएम के जन्मदिन को लेकर राजधानी में कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार

पीएम का अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यक्रम
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा करने आ रहे हैं. वह वाराणसी में अपना 69वां जन्मदिन मनाएंगे. पीएम मोदी इस दौरान करीब छह सौ करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वह अपने जन्मदिवस के मौके पर स्कूली बच्चों और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों से बात करेंगे.

भाजपा कार्यकर्ता मना रहे सेवा सप्ताह
वहीं, राज्य भर में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. कई जगहों पर इसके लिए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था. वहीं, वृक्षा रोपण और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details