पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सब जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप की वेट लिफ्टिंग स्पर्द्धा में 6 स्वर्ण पदक जीतनेवाली बिहार की खिलाड़ी कृति राज सिंह को बधाई एवं शुभकामनायें (CM Nitish Kumar congratulated Kriti Raj Singh) दी हैं. साथ ही सीएम ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कृति राजसिंह को अपनी शुभकामनायें देते हुये कहा है कि वेट लिफ्टिंग के प्रति उनके जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. उनकी इस जीत से पूरा प्रदेश गौरवान्वित है. वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचें और राज्य एवं देश का नाम रौशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है.
ये भी पढ़ें-बिजली में 'वन नेशन-वन टैरिफ' होना चाहिए, मुफ्त बिजली देना सही नहीं : नीतीश कुमार