बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tokyo Olympics: CM नीतीश ने बजरंग पूनिया को दी बधाई, कहा-'इस उपलब्धि ने जीता करोड़ों देशवासियों का दिल' - टोक्यो ओलंपिक 2020

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीतने पर रेसलर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : Aug 7, 2021, 6:07 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीतने पर रेसलर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को बधाई और शुभकामनाएं दी है. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

ये भी पढ़ें-Tokyo olympics 2020: पहलवान बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य पदक, कजाकिस्तान के रेसलर को हराया

''कुश्ती के प्रति उनके जुनून और ढृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. उन्होंने करोड़ों देशवासियों का दिल जीता है. उनकी इस जीत से पूरा देश गौरवान्वित है. वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचे और देश का नाम रौशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

बता दें कि भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. ओलंपिक में बजरंग का यह पहला मेडल है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में बजरंग ने कजाकिस्तान के पहलवान डाउलेट नियाजबेकोव (Doulet Niyazbekov) को 8-0 से हरा दिया. बजरंग ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखते हुए इस मुकाबले को 8-0 से अपने नाम किया. बजरंग पुनिया ने विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों के बाद अपने नाम ओलंपिक पदक भी कर लिया है.

ये भी पढ़ें-Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details