पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भारतीय शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu)को टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में महिला सिंगल्स का ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर शुभकामनाएं दी है.
ये भी पढ़ें- शाबाश सिंधु शाबाश! Sindhu ने रचा इतिहास...2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला
''पीवी सिंधु ने ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरी बार पदक जीतकर कीर्तिमान कायम किया है. जिस पर हर भारतीय गौरवान्वित है. पीवी सिंधु प्रगति की ऊंचाई के शीर्ष पर पहुंचे और भारत का नाम रौशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है.''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
बता दें कि भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने महिला एकल मैच में चीन की ही बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है. पीवी सिंधु ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है. उनकी इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने बधाई दी है.