पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने जारी एशियाई खेलों के 13वें दिन शुक्रवार को जापान को हराकर स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है. फाइनल में भारत ने प्रतिद्वंद्वी टीम जापान को 5-1 से मात दी. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है. इसके लिये टीम के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar News: झारखंड की एथलीट सपना करेंगी बिहार का प्रतिनिधित्व, CM नीतीश कुमार के इस ऐलान से हुई प्रभावित
सीएम नीतीश ने दी भारतीय हॉकी टीम को बधाई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने प्रतिभा और टीम वर्क का बेहतर प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की है. इस तरह का प्रदर्शन खेल प्रेमियों को नई ऊर्जा देता है और खेल एवं खिलाड़ी दोनों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाता है. एशियन गेम्स में इस बार भारत ने अपना पिछला रिकॉर्ड मेडल के मामले में तोड़ दिया है. इससे पहले भारतीय टीम ने किसी भी एशिया खेल में अधिकतम 70 पदक जीते थे.
भारत के लिए ऐतिहासिक दिन: बता दें कि भारत की जीत में कप्तान हरमनप्रीत सिंह (32वें और 59वें मिनट ) ने दो गोल किए, जबकि अभिषेक (48वें मिनट), अमित रोहिदास ( 36वें ) और मनप्रीत सिंह ( 25वें मिनट) में एक-एक गोल दागा. जापान के लिए एकमात्र गोल सेरेन तनाका ने 51वें मिनट में किया. कुल मिलाकर शुक्रवार का दिन भारतीय दल के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हुआ. फिलहाल कई प्रतियोगिताओं पदक मिलने की अभी उम्मीद है. ऐसे में इस बार शतक लगे की संभावना व्यक्त की जा रही है. भारत को अब तक 22 स्वर्ण 34 रजत और 39 कास्य पदक मिल चुका है.