बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कर रहे हैं ऊर्जा विभाग के मंत्री और आलाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक - Department of Energy

इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ऊर्जा विभाग की कई योजनाओं के बारे जानकारी लेंगे. खासकर हर घर बिजली पहुंचाने की योजना का समीक्षा करेंगे. वहीं, बैठक के बाद विभाग के मंत्री के साथ आला अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे.

समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 12, 2019, 1:23 PM IST

पटना:लोकसभा चुनाव के बाद सीएम नीतीश कुमार लगातार विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. कई विभागों की समीक्षा बैठक करने के बाद आज ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और मुख्य सचिव को साथ सभी आला अधिकारी मौजूद हैं. कहा जा रहा था कि इस बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी उपस्थित रहेंगे लेकिन वो बैठक में मौजूद नहीं हैं.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता अविनाश

इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ऊर्जा विभाग की कई योजनाओं के बारे जानकारी लेंगे. खासकर हर घर बिजली पहुंचाने की योजना का समीक्षा करेंगे. इसके अलावा बिजली के पोल से जर्जर तारों को बदलने और हर घर प्रीपेड मीटर लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने टास्क दिया था उसकी भी समीक्षा करेंगे. ऊर्जा विभाग के द्वार किसानों को पटवन के लिए अलग से ग्रीड देना है तो उस कार्य में कितनी प्रगति हुई है सीएम इसकी भी जानकारी लेंगे.

दिया जाएगा दिशा निर्देश

गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने विभाग के एक कार्यक्रम में अधिकारियों को समय पर इन योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया था. वहीं, आज समीक्षा बैठक के बाद विभाग के मंत्री के साथ आला अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details