पटना:सीपीआई एमएलसी केदारनाथ पांडे का निधन (CPI MLC Kedarnath Pandey passes away) हो गया है. 79 साल की उम्र में दिल्ली के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उनके निधन पर दुख जताया है. सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा, "केदारनाथ पांडेय एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे. स्व० केदारनाथ पांडेय को बिहार में शिक्षकों के हित के लिए काम करने वालों में सबसे बड़ी आवाज माना जाता था. उनके निधन से शैक्षणिक, राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है."
ये भी पढ़ें: सीपीआई MLC केदारनाथ पांडे का निधन, दिल्ली के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस
चौथी बार एमएलसी बने थे केदारनाथ पांडे:केदारनाथ पांडेय सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चौथी बार एमएलसी चुने गए थे. जीत के साथ ही उन्होंने एक रिकार्ड भी बनाया था. केदारनाथ पांडेय अब तक सबसे लंबे समय तक एमएलसी रहने का रिकार्ड बना लिए. इसके पहले तीन टर्म तक एमएलसी रहने का रिकार्ड जयमंगल सिंह का रहा है, जिसे केदारनाथ पांडेय ने तोड़ा था. वह साल 2002, 2008, 2014 और 2020 में बिहार विधान परिषद के सदस्य चुने गए.