वैशाली: बिहार के वैशाली में देसरी थाना क्षेत्र (Desari police station) में हुए भीषण सड़क हादसे से मर्माहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों और उनके परिवार वालों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने निर्धारित मानक प्रकिया के अनुरूप परिजनों को अनुग्रह अनुदान देने का भी निर्देश दिया है. इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें 8 बच्चों समेत 4 महिलाएं शामिल हैं.
वैशाली सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत से सीएम नीतीश मर्माहत, 5-5 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का ऐलान - ईटीवी भारत न्यूज
वैशाली में हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों के परिवार के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने 5-5 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने और घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है.
5-5 लाख मुआवजे का ऐलानः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है सीएम ने मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह अनुदान 5-5 लाख रुपये उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि"वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मर्माहत हूं. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है तथा उन्हें 5-5 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है"
12 लोगों के मरने की खबरःआपको बता दें कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार को महनार मोहद्दीनगर एसएच पर स्थित ब्रह्मस्थान के पास कुछ लोग भुइयां बाबा के पूजा के दौरान नेवतन पूजा कर रहे थे. इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को रौंद दिया जिसमें 8 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई. घटना में घायल हुए लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों की भीड़ को रौंदते हुए ट्रक घटनास्थल पर ही पलट गया और ट्रक ड्राइवर वाहन में फंस गया, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. बाद में मौके पर पुहंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया.
हर साल होती है भुइयां बाबा की पूजाःइस भीषण सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी अफरा-तफरी, चीख पुकार मच गई थी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हाल है. फिलहाल अस्पताल में भर्ती घायलों में से कई की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नयागंज 28 टोला में पीपल के पेड़ कि पास हर साल की तरह नेवतन पूजा थी. उसी में बच्चों के साथ लोग गए हुए थे. वहां से भोज के बाद सभी लोग लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने सभी को रौंद दिया. लोगों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था.