पटना:पिछले कुछ समय से बिहार में इस बात की चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि सीएम नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में (Nitish Kumar in central politics) जा सकते हैं. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से लेकर विपक्ष की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर भी उनके नाम की खूब चर्चा हो रही है. उनकी हालिया बाढ़, नालंदा और राजगीर यात्रा को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं निजी यात्रा पर था. लिहाजा जो भी अटकलें लगाई जा रही हैं, वो सब बेकार की बातें हैं.
ये भी पढ़ें: खबर पक्की है..! उपराष्ट्रपति बनेंगे नीतीश कुमार, प्रशासनिक तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
'इच्छा थी लोगों के बीच जाने की': जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़, नालंदा और राजगीर की यात्रा को लेकर केंद्र में जाने के लग रहे कयासों पर सफाई देते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना दिन जहां के लोगों ने मुझे आगे बढ़ाने में मदद की. सांसद और मुख्यमंत्री बनाया तो उनके बीच जाने की फिर से इच्छा हुई. काम तो हम पूरे बिहार के लिए कर रहे हैं. बीच में कोरोना आ गया था, इसलिए यात्रा नहीं हो पाई थी. अब दो जगह यात्रा बच गई है.
'ये सब बात बेकार, इग्नोर करिए': सीएम ने कहा कि यह मेरी निजी यात्रा है. इसलिए इस तरह की कोई बात नहीं है. कड़ी धूप के बावजूद हजारों लोग खड़े रहते हैं तो उनसे मिलकर अच्छा लगता है. उनकी समस्याओं को भी सुनते हैं. कुछ विकास के कार्य भी इससे और होता है. इस बीच क्या हुआ लोग कैसी-कैसी बातें करते हैं, उस पर तो मेरा ध्यान भी नहीं है. हम लोग मिलकर काम कर रहे हैं, इसलिए उन सब चीज को इग्नोर करना चाहिए.