बिहार

bihar

ETV Bharat / state

fighting In JDU: 'जाइये, उनको कहिए..उ आके तोड़ देंगे'..जदयू में टूट के सवाल पर सीएम ने भाजपा पर किया पलटवार

जदयू में टूट पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar challenges BJP) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ लहजे में भाजपा पर पलटवार किया है. सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा को चुनौती दी है कि भाजपा आए और जदयू को तोड़ दे. सीएम गांधी जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2023, 2:18 PM IST

सीएम नीतीश कुमार

पटनाः बिहार में जदयू में टूट की चर्जा तेज हैं. भाजपा के साथ-साथ अन्यएनडीए घटक दल के कई नेताओं ने दावा किया है कि जदयू में टूट हो रही है. हाल में जदयू के कई नेता पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव से पहले जदयू पूरी तरह से टूट जाएगी. भाजपा के इसी बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने पलटवार किया है. सीएम नीतीश कुमार ने साफ लहजे में कहा कि 'जाइये, उनको कहिए आके तोड़ देंगे.'

यह भी पढ़ेंःInfighting In JDU : क्या अंतर्कलह के दौर से गुजर रहा नीतीश कुमार का JDU?.. आखिर माजरा क्या है

भाजपा पर निशानाः दरअसल, सीएम नीतीश कुमार सोमवार को पटना गांधी मैदान में गांधी जयंती पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. इसी दौरान उन्होंने मीडिया के सवाल पर भाजपा के बयान को लेकर निशाना साधा. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर मीडिया के सवालों का जबाव दिया. सीएम नीतीश कुमार ने साफ कहा कि कहीं कोई परेशानी नहीं है.

"जाइये, उनको बोलिए आकर तोड़ देंगे. उनके लिए तो बहुत अच्छा है. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में कोई परेशानी नहीं है. जो दल हैं, उनके बीच बातचीत चल रही है. सब कुछ तैयार है. सिर्फ घोषणा होना बांकी है. बहुत जल्द ये भी हो जाएगा."-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

सीट शेयरिंग भी जल्दः सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि इसमें देरी होने की कोई बात नहीं है. जितने 9 पार्टी के नेता हैं, उनके बीच बातचीत चल रही है. किसे कितना सीट मिलना है, सब तय हो चुका है. सिर्फ घोषणा होना बांकी है. हालांकि सीएम ने जदयू में टूट के सवाल पर कुछ देर चुप रहे, जैसे उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद उन्होंने तेजस्वी यादव से जानकारी ली फिर मीडिया को इसके बारे में जबाव दिया.

कई नेता दे चुके हैं इस्तीफाः बता दें कि हाल में जदयू के कई वरीष्ठ नेता पार्टी के पद से इस्तीफा दे चुके हैं. हाल में शुक्रवार को ही जदयू प्रवक्ता रणवीर नंदन ने पार्टी से इस्तीफा दिए हैं. रणवीर नंदन के इस्तीफा के ठीक पहले उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया था कि जदयू के कई नेता उनके संपर्क में हैं और भाजपा में शामिल होंगे. हालांकि इस्तीफा के बाद नंदन ने यह नहीं बताया कि वे किस पार्टी में जा रहे हैं.

ललन सिंह से नहीं संभल रहा जदयू? जदयू से आरसीपी सिंह के जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सारा कार्यभार ललन सिंह के हाथ में सौंपा था, लेकिन ललन सिंह पार्टी की उम्मीद पर खड़े नहीं उतर पाए. ललन जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने में कामयाब नहीं हुए. माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ललन सिंह के काम से खुश नहीं हैं. हाल में जदयू के मत्री अशौक चौधरी और ललन सिंह के बीच तकरार है. इसी कारण कयास लगाए जा रहे हैं जदयू में टूट हो रही है.

नेता ललन को मान रहे जिम्मेदारः जब उपेंद्र कुशवाहा जदयू से अलग होकर पार्टी बनाई थी. उस वक्त उपेंद्र ने भी ललन सिंह को जिम्मेदार बताया था. अब जदयू के प्रवक्ता ने इस्तीफा का कारण ललन सिंह को ही बताया है. इधर, अशोक चौधरी भी ललन सिंह से नाराज चल रहे हैं. इससे साफ है कि जदयू के नेता ललन सिंह को पसंद नहीं कर रहे हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार भी कई बार इशारों में बहुत कुछ बता चुके हैं.

यह भी पढ़ेंःUpendra Kushwaha: 'जेडीयू के कई MP-MLA बीजेपी और RLJD के संपर्क में.. बस मुहूर्त का इंतजार'

Chirag Paswan in Rohtas :'नीतीश के हाथ से निकल चुका है JDU, पार्टी का नामोनिशान हो जाएगा खत्म'

ABOUT THE AUTHOR

...view details