जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता की मुहिम के दूसरे चरण का आगाज किया है. इस मुहिम पर सीएम के निकलने के बाद जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोलकाता और लखनऊ दौरे पर जा रहे हैं. वहां जाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. इस मसले पर एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए जो मुहिम चला रहे हैं. इसके अंतर्गत वे एक ऐसी उन्मादी हुकूमत से लड़ने का फैसला लिया है. जिसने समाज के सारे तबकों को चाहे हिंदू हो, चाहे विभिन्न धर्मावलंबी के लोग हो. सभी का जीवन तबाह कर दिया है. कई नौजवानों के रोजगार भी छीन लिया है. उन्होंने कहा कि आज देश में अग्निवीर जैसे सैन्य पुरुषार्थ के लोग हैं. उन सभी को अनुकंपा का लाभ नहीं मिलेगा.
ये भी पढे़ं-Bihar Politics: 'जब सरकार में थे.. तब क्यों नहीं जहरीली शराब से मौत पर सवाल उठाते थे', BJP पर JDU का पलटवार
विपक्षी एकता के लिए दूसरे चरण का आगाज: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि स्वाभाविक रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उस मुहिम में लगे हुए हैं. जिसके तहत कांग्रेस के राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं से मिलकर उन्होंने विपक्षी एकता की बात कही थी. इसी यात्रा के लिए अब दूसरे चरण की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा निश्चित रूप से विपक्षी एकता की मुहिम, गैर भाजपा दलों को एकजुट करके दिल्ली की उन्मादी हुकूमत को हटाने की काम करेगी. इस यात्रा का उद्देश्य है कि संविधान की रक्षा, लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए जनता को गोलबंद करना, और उसके लिए यह मुहिम मील का पत्थर साबित होगा.
"विपक्षी एकता की वो मुहिम जो देश के अंदर लोकसभा चुनाव में उन्मादी सरकार को हटाने के लिए सभी लोग एकजुट होकर साथ होंगे. इसके लिए सीएम नीतीश ने पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं से मिले थे. वे अब दूसरी यात्रा में भी कई जगहों पर जाकर उन्मादी सरकार को हटाने के लिए गोलबंद करेंगे. संविधान की रक्षा के लिए लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए जनता को गोलबंद करना चाहिए" - नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जनता दल यूनाईटेड