पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) गुरुवार को दिल्ली दौरे से वापस लौटे पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की सभी लोगो से मुलाकात हुई है और जो बात हुई बता दिए है और जो बाते है जल्द सामने आएगी हमारा प्रयास जारी है जो लोग कुछ बोल रहे है बोलने दीजिए हम थोड़े ही रोक सकते है हम अपना काम कर रहे है बोलने वाले बोलते रहेंगे उनसे पूछा गया की क्या 1974 फिर से दोहराया जाएगा तो उन्होंने कहा कि देखिए आगे-आगे क्या होता है. हम अपना काम कर रहे हैं. सब आप लोगों को पता है और बता भी दिए हैं.
Bihar Politics: दिल्ली से लौटे CM..कहा- 'सब से अच्छी मुलाकात हुई, BJP को बोलने दीजिए' - सीएम नीतीश कुमार
तीन दिवसीय दिल्ली दौरे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौट (CM Nitish Kumar Came to patna) आए हैं. उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सभी से अच्छी मुलाकात हुई है जो बात हुई बता दिया गया है. वैसे जो भी सवाल उठा रहे हैं, बोलने दीजिए जो बोल रहा है, बोलने दीजिए. हम अपना काम कर रहे है. पढ़ें पूरी खबर..
एकजुटता पर सभी से बात हुई है:नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि देखिए जो कुछ कोई बोलता है. बोलने दीजिए आगे क्या क्या बोल रहे है अखबार में उन्हे छपना है तो बोल रहे है उससे क्या होगा हम अपना काम कर रहे है करते रहेंगे. सभी लोगों के साथ बातचीत हुई है. सबलोग एक साथ बैठकर बात कर ही चुके हैं दिल्ली में. ये सारी बातचीत और मुलाकात एकजुटता का ही प्रयास है. इसके बाद सब लोगों ने अपना बयान दे ही दिया है. इसलिए चिंता मत कीजिए, कांग्रेस से भी बातचीत हुई और अन्य पार्टियों से भी बातचीत हुई है. सभी से चर्चा हो रही रही है. सबको एकजुट होना है. कैसे क्या होगा, इस पर बात चल रही है. कैसे एकजुट होना इस पर आगे निर्णय लिया जाएगा. इसी सब पर बातचीत हो रही है.
"कांग्रेस से भी बातचीत हुई और अन्य पार्टियों से भी बातचीत हुई है. सभी से चर्चा हो रही रही है. सबको एकजुट होना है. कैसे क्या होगा, इस पर बात चल रही है. कैसे एकजुट होना इस पर आगे निर्णय लिया जाएगा. इसी सब पर बातचीत हो रही है. सवाल उठाने दीजिए. कौन क्या सवाल उठाता है. इससे हमको क्या लेना देना है. उनलोगों का काम सवाल उठाना है. इस सब से कुछ होता है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार
बीजेपी के सवालों पर कुछ नहीं कहना हैःमुख्यमंत्री से जब यह पूछा गया कि बीजेपी सवाल उठा रही है, तो उन्होंने कहा कि सवाल उठाने दीजिए. कौन क्या सवाल उठाता है. इससे हमको क्या लेना देना है. उनलोगों का काम सवाल उठाना है. इस सब से कुछ होता है. वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि बीजेपी ने कहा है कि नीतीश कुमार आगे आकर सभी भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह क्या कुछ बोलता है इसका कोई मतलब है. उनलोगों को कुछ भी इसलिए बोलना है कि सब कुछ छपवाते रहे. इसके अलावा वोलोग और कोई काम करते हैं. मैं उनलोगों के ऐसे बयानों पर कुछ बोलने वाला नहीं हूं. हमलोग बस अपना काम कर रहे हैं.